बारां न्यूज: अवैध रूप से पेस्टिसाइड्स रखने और बिल नहीं देने की शिकायत पर दो गोदाम सीज कर दिए गए हैं. जयपुर से जांच करने पहुंची टीम ने इसको लेकर निरीक्षण किया.
Trending Photos
Baran: बारां के हरनावदाशाहजी कस्बे में अवैध गोदाम में पेस्टिसाइड्स रखने और बिल नहीं देने की शिकायत के आधार पर जयपुर से आई कृषि विभाग की टीम ने दो फर्मों की दुकानें और तीन गोदाम सीज किए. वहीं बारां कृषि विभाग को इनके गोदाम और दुकानों से नमूने लेने और जांच पेश करने के आदेश जारी किए.
कृषि विभाग के अधिकारी ने जांच की शुरू
बारां कृषि विभाग के अधिकारी ने कस्बे में पहुंच जांच शुरू की, जिसमें दो गोदाम अवैध पाए गए. कृषि उपदेशक बारां अतिशकुमार शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में कस्बे की एक फर्म के खिलाफ अवैध गोदाम पर पेस्टिसाइड्स रखने की जयपुर में शिकायत दी थी. जिसकी जांच के लिए कृषि विभाग की जयपुर से टीम औचक निरीक्षण पर आई.
फर्म के मालिक के नहीं मिलने पर दोनों दुकानें और तीन गोदाम सीज किए थे. बारां कृषि विभाग की टीम को जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी और कस्बे की दो फर्मों के गोदाम सीज किए. कार्रवाई के दौरान तीन गोदामों की जांच की गई. इसमें छीपाबड़ौद रोड पर थाने के सामने स्थित गोदाम में करीब ढाई हजार यूरिया के बैग बरामद किए.
बिल और स्टॉक की जांच
इसी के साथ अकलेरा रोड स्थित अवैध गोदाम पर भारी मात्रा में पेस्टिसाइड्स मिला है. जिनमें यूरिया, डीएपी,सुपर फास्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट शामिल हैं. इनके बिल तथा स्टॉक की जांच की जा रही है. फर्म की ओर से गोदाम में मिले माल के बिल उपलब्ध नहीं कराया गए. इसके बाद छीपाबड़ौद रोड स्थित दूसरी फर्म के गोदाम पर जांच की गई और उर्वरक के नमूने लिए.
इस दौरान कृषि उपनिदेशक अतिश कुमार, बारां एडी धनराज, छबड़ा कृषि अधिकारी चौथमल मीणा, एओ राजकुमार मीणा, सहायक निदेशक छबड़ा राजेशकुमार शर्मा, एएओ मनोज मालव कृषि पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र नागर, कुलदीप मीणा, दिलीप पाटीदार, प्रमोद नागर समेत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
जानिए खाने के बाद क्यों खाते हैं सौंफ, वजन कंट्रोल रखने के साथ ये हैं 5 फायदे
चुटकी भर अश्वगंधा करेगा लिंग की कमजोरी को दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
बीयर वेज है या नॉनवेज, कन्फ्यूजन है? यहां जानिए सवाल का क्या है जवाब