Barmer News: बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर भारत में घुसपैठ करने के दौरान 2 पाक घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा मार गिराने के मामले में 3 दिन बाद सीमा सुरक्षा बल और गडरारोड थाना पुलिस ने दोनों ही घुसपैठियों के शव पाक रेंजर्स और पाक के अमरकोट पुलिस को सुपुर्द कर दिए हैं.
Trending Photos
Barmer, shiv: बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर भारत में घुसपैठ करने के दौरान 2 पाक घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा मार गिराने के मामले में 3 दिन बाद सीमा सुरक्षा बल व गडरारोड थाना पुलिस ने दोनों ही घुसपैठियों के शव पाक रेंजर्स व पाक के अमरकोट पुलिस को सुपुर्द कर दिए हैं पाक रेंजर्स व पाक पुलिस दोनों ही घुसपैठियों को शव लेकर 0 पॉइंट से रवाना हो गई है.
जानकारी के अनुसार 1 मई की रात्रि को मुनाबाव बॉर्डर पर बाड़मेर वाला पोस्ट के पास दो पाक घुसपैठियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की और बीएसएफ के जवानों ने दोनों ही घुसपैठियों को ललकार ने के बाद नहीं रुकने पर गोली मारकर ढेर कर दिया. दोनों ही घुसपैठियों के कब्जे तीन हीरोइन के पैकेट बरामद हुए. जिसके बाद से ही सीमा सुरक्षा बल व पाक रेंजर्स के बीच में शव सुपुर्दगी को लेकर कई दौर की फ्लैग मीटिंग हुई पहले तो पाक रेंजर्स ने दोनों घुसपैठियों का पाकिस्तानी होने से इंकार कर दिया.
लेकिन बाद में सीमा सुरक्षा बल के दबाव में पाक रेंजर्स ने भी दोनों घुसपैठियों के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की. 3 दिन तक चले इस गतिरोध के बाद गुरुवार अलसुबह सीमा सुरक्षा बल व गडरा रोड थाना पुलिस बाड़मेर जिला अस्पताल मोर्चरी से दोनों ही घुसपैठियों के शवों को लेकर मुनाबाव जीरो पॉइंट पहुंची जहां पर पाक रेंजर्स और पाकिस्तान के अमरकोट जिले पुलिस डीएसपी सुजन के साथ फ्लैग मीटिंग हुई. जिसमें अमरकोट डीएसपी सुजन ने दोनों ही घुसपैठियों की पहचान शहाबुद्दीन खान पुत्र अनवर खान नोहड़ी उम्र 28 वर्ष और रमजान खान नोहड़ी पुत्र मजीब खान उम्र 51 वर्ष निवासी खोखरापार के रूप में की और उसके बाद बीएसएफ व गडरा रोड थाना पुलिस ने पाक रेंजर्स के साथ डीएसपी सुजन को दोनों ही घुसपैठियों के शव सुपुर्द कर दिये. जिसके बाद सुजन डीएसपी ने सीमा सुरक्षा बल को शव प्राप्त करने की फर्द पर हस्ताक्षर कर दोनों ही शवों को लेकर जीरो पॉइंट से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें...
इन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी तू झूठी मैं मक्कार और झिल्ली जैसी धांसू फिल्में, हो जाइए तैयार