राजस्थान चुनाव: रूपाहेली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,तेल बनाने की फैक्ट्री से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1978349

राजस्थान चुनाव: रूपाहेली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,तेल बनाने की फैक्ट्री से जुड़ा है मामला

Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा के गुलाबपुरा रूपाहेली के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. 1 बजे तक 149 वोट का तीन बूथ पर हुआ प्रयोग,सिंथॉल एनर्जी के नाम से लगी टायरों से तेल बनाने की फैक्ट्री का है विरोध.

राजस्थान चुनाव: रूपाहेली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,तेल बनाने की फैक्ट्री से जुड़ा है मामला

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राष्ट्र के उत्सव आज मतदान दिवस पर भीलवाड़ा के गुलाबपुरा उपखंड व आसींद विधानसभा क्षेत्र के रूपाहेली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. चौराहे पर मतदान बहिष्कार का बैनर पर लगा दिया.जानकारी के मुताबिक रूपाहेली गांव के निकट टायर्स के रबड़ से तेल बनाने वाली फैक्ट्री सिन्थोल एनर्जी के नाम से लगी है,

294 बूथ संख्या पर 129 मतों का प्रयोग हुआ

जिसका ग्रामीण ज्ञापन सौंपकर कई वर्षों से लगातार विरोध करते आ रहे हैं,ऐसे में अब तक फैक्ट्री पर कोई  कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते ग्रामीण अब मतदान बहिष्कार कर विरोध जता रहे हैं.रूपाहेली गांव में बूथ संख्या 292 पर 1:00 तक मात्र दो मतों का प्रयोग हुआ है,वहीं 293 बूथ संख्या पर 14 मत पड़े हैं, व 294 बूथ संख्या पर 129 मतों का प्रयोग हुआ है.

200 मीटर के दायरे से बाहर ग्रामीण एकत्रित हैं 

वहीं, ग्रामीणों द्वारा अब होने वाले मतदान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है,200 मीटर के दायरे से बाहर ग्रामीण एकत्रित हैं जो,मतदाताओं को गांव की एकता का हवाला देते हुए मत प्रयोग करने से रोक रहे हैं, प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं लंबा समय होने के बावजूद भी अब तक सुनवाई नहीं की है, जिसके चलते आज लोकतंत्र के उत्सव पर हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023 : 70 हजार नवविवाहिता को पहली बार ससुराल में वोट डालने का मिला मौका, घूंघट की आड़ में डाले Vote

 

Trending news