Bhilwara: रिटायर्ड पुलिसकर्मी बना हैवान, पत्नी पर किये चाकू से ताबड़तोड़ वार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1361401

Bhilwara: रिटायर्ड पुलिसकर्मी बना हैवान, पत्नी पर किये चाकू से ताबड़तोड़ वार

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने किया पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला.

घायल महिला

Bhilwara: भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके की 100 फीट रोड़ कॉलोनी के निकट एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर घायल पत्नी को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. आरोपी पति रिटायर्ड पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. पीड़ित पत्नी किरण कंवर ने बताया कि उसके पति महेंद्र सिंह पुलिस विभाग से रिटायर्ड है और आए दिन शराब पीकर उनके और उनकी छोटी बेटी के साथ मारपीट करते हैं. घटना वाली रात भी शराब के नशे में धुत होकर शराबी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से उनके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिसकी वजह से गंभीर हालत में पत्नी किरण कंवर को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है.

Raju Shrivastav: चले गए सबके चहेते 'गजोधर भैया', कैसे बने कानपुर के राजू से मुंबई के कॉमेडी किंग

किरण कंवर का कहना है कि कृषि विभाग में कार्यरत ड्राइवर दिलीप सिंह के साथ उनके पति आए दिन शराब का सेवन करते हैं और जब उन्हें इस बात के लिए रोका जाता है, तो वह घर पर मारपीट और हंगामा कर देते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई तो पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कहते हुए चलता कर दिया. महेंद्र सिंह की 16 वर्षीय बेटी यामनी कंवर का कहना है कि कल उनके पिता शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर सो रहे थे, जब मां ने इस बात से टोका तो वह गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान उन्होंने रोज-रोज के झगड़े खत्म करने की बात कहते हुए मां पर चाकू से हमला कर दिया, गंभीर हालत में वह अपने पड़ोसियों की मदद से मां को महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आई, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. वही मां और बेटी दोनों का कहना है कि उन्हें महेंद्र सिंह से जान का खतरा है, ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले.

Reporter - Mohammad Khan

भीलवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में उपराष्ट्रपति धनखड़ का सम्मान, बोले- मैंने शेखावत से सीखी जादूगरी 

मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?

 

Trending news