गौ संकट निवारण पदयात्रा शनिवार को प्रातः 9 बजे सातोला का खेड़ा से शुरू होकर श्री कोटडी चारभुजानाथ धाम पहुंचेगी. यहां पदयात्री शीश नवाकर गौ माता के संकट निवारण की प्रार्थना करेंगे. ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ, अभिषेक, विशाल ब्रह्मभोज एवं विशाल गौ छप्पन भोग और हजारों किलो की गौ लापसी भोग के साथ गौ संकट निवारण पदयात्रा पूर्ण होगी.
Trending Photos
Bhilwara: पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से गायों को छुटकारा दिलाने के लिए राज्य बीज निगम अध्यक्ष राज्यमंत्री धीरज गुर्जर की 2 दिवसीय गौ संकट निवारण पदयात्रा को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
राज्य बीज निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) धीरज गुर्जर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा सहित राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग जयपुर अध्यक्ष पवन गोदारा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां से गौ पूजा कर साधु संत महात्माओं का आशीर्वाद लेकर सातोला का खेड़ा कोटड़ी के लिए पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सातोला खेड़ा में विशाल गौ भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार सम्मिलित होंगे.
यह भी पढ़ें- क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
गौ संकट निवारण पदयात्रा शनिवार को प्रातः 9 बजे सातोला का खेड़ा से शुरू होकर श्री कोटडी चारभुजानाथ धाम पहुंचेगी. यहां पदयात्री शीश नवाकर गौ माता के संकट निवारण की प्रार्थना करेंगे. ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ, अभिषेक, विशाल ब्रह्मभोज एवं विशाल गौ छप्पन भोग और हजारों किलो की गौ लापसी भोग के साथ गौ संकट निवारण पदयात्रा पूर्ण होगी. राज्य मंत्री उर्जा (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग भंवर सिंह भाटी शुक्रवार शाम 6 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे सातोला खेड़ा पहुंचेंगे तथा आयोजित हो रही विशाल गौ भजन संध्या में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात रात्रि 10 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
गोमाता की सेवा के लिए नहीं किया प्रयास
पदयात्रा की शुरुआत से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि गौ माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा पार्टी का चेहरा उजागर हो चुका है, जो पार्टी गाय का नाम लेकर सत्ता में आई, वो आज गायों पर आपदा आई तो पीछे हट गई. पीएम चाहते तो इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर गौमाता की सेवा के लिए प्रभावी कदम उठा सकते थे, लेकिन उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया. गहलोत सरकार ने इलाज से लेकर गौमाता की सेवा के लिए भरसक प्रयास किए है. अब राज्यमंत्री गुर्जर ईश्वर से गौमाता को इस बिमारी से निजात दिलाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. उसमें भाजपा के नेताओ को भी शामिल होना चाहिए.
मोदी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति का राज चलता है, उसे भाजपा की नहीं मोदी की सरकार कहते हैं. भाजपा धरातल पर पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और आने वाले चुनाव में उनका यह बयान भी टूट जाएगा. सियासी संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में सब कुछ कुशल मंगल है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी और आने वाले चुनाव में भी दोबारा लौट कर आएगी.
Reporter- Dilshad Khan