Bikaner News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बीकानेर दौरा, सड़क सुरक्षा कार्यशाला में की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658785

Bikaner News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बीकानेर दौरा, सड़क सुरक्षा कार्यशाला में की शिरकत

Bikaner News: राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज बीकानेर के दौरे पर हैं, जहाँ वह अनेक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

 

Bikaner News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बीकानेर दौरा, सड़क सुरक्षा कार्यशाला में की शिरकत

Bikaner News: राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज बीकानेर के दौरे पर हैं. जहाँ बीकानेर में अनेक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. राज्यपाल बागड़े पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में हैलीपेड उतरने के बाद सीधे वहां से वेटरनरी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला प्रशासन और ट्रॉमा सेंटर द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में शिरकत की.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन के साथ आमजन को भी जागरूक होना होगा. अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करना होगा. उन्होंने वाहन चलाते वक्त मोबाइल का यूज सहित हेलमेट पहनने ओर सीट बेल्ट लगाने की बारे में जागरूक करने की बात कही.

इस दौरान राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया जिसमे जनसंपर्क उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य,ट्रोमा सेंटर के हेड डॉ बीएल खजोटिया और डॉ एलके कपिल सहित कई लोगों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर रेडक्रास के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट विजय खत्री भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news