कलेक्टर भगवती प्रसाद ने सुनी जन समस्याएं, सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394166

कलेक्टर भगवती प्रसाद ने सुनी जन समस्याएं, सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को श्रीकोलायत में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया और आमजन की समस्याएं सुनी.  

कलेक्टर भगवती प्रसाद ने सुनी जन समस्याएं, सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

Bikaner: कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को श्रीकोलायत में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया और आमजन की समस्याएं सुनी. उन्होंने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय सहित गजनेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. 

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खनन विभाग की लीज का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए खनि अभियंता को दूरभाष पर निर्देश दिए कि विभाग द्वारा जारी लीज, ऑर्डर और नक्शा आदि उपखंड अधिकारी को भिजवाएं और लीज का अंकन राजस्व रिकॉर्ड में किया जाए. 

उन्होंने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए. माधोगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस विभाग को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अविलंब कब्जा हटाने के निर्देश दिए. टेल क्षेत्र तक नहरी पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर जल संसाधन विभाग के अभियंता को पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्वे करते हुए अवैध साइफन तत्काल हटाने और पानी की चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. 

इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम दिलवाने, खेल मैदान विकसित करने, स्पीड ब्रेकर बनवाने, स्कूलों में स्टाफ नियुक्त करने, अतिरिक्त जीएसएस बनवाने सहित 29 परिवाद प्राप्त हुए. कलेक्टर ने सभी परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए परिवादी को समयबद्ध जवाब देने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग और आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से कार्य करें.  

कपिल सरोवर का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने कपिल सरोवर में जलीय वनस्पति और खरपतवार को हटाने के कार्य का अवलोकन किया और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं. कोरोना संक्रमण के दो साल बाद होने वाले मेरे के दौरान अधिक मुस्तैदी बरती जाए. उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव, पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर ने श्री कोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केंद्र, वार्डों आदि का अवलोकन किया और साफ-सफाई को ओर अधिक चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए. निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का अवलोकन भी किया और निर्माण कार्य पूर्ण गुणवता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया और मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया. 

विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने श्रीकोलायत के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार कार्यालय एवं गजनेर पुलिस थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कार्यालय में सरकारी रिकॉर्ड अपडेट और पत्रावलियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए. साथ ही, कार्मिकों को समय पर आने, राज्य और जिला स्तर से चाही गई सूचना को समय पर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया. थाने में विभिन्न बैरकों, मालखाना और स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया. 

इस दौरान श्रीकोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार मोहर सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार मौजूद रहे. 

Reporter- Rounak Vyas 

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

 

Trending news