Bengu: फसल खराब होने को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन, सरकार से मुआवजे की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1554039

Bengu: फसल खराब होने को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन, सरकार से मुआवजे की मांग

उपखण्ड गंगरार में किसानों की फसलो को बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने तथा किसानों को सरकार व बीमा कंपनियों से उचित मुवावजा दिलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर तहसीलदार गंगरार को ज्ञापन दिया गया है।क्षेत्र में 29 जनवरी ओर 30 जनवरी 2023 को त

Bengu: फसल खराब होने को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन, सरकार से मुआवजे की मांग

चित्तौड़गढ़: उपखण्ड गंगरार में किसानों की फसलो को बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने तथा किसानों को सरकार व बीमा कंपनियों से उचित मुवावजा दिलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर

तहसीलदार गंगरार को ज्ञापन दिया गया है।क्षेत्र में 29 जनवरी ओर 30 जनवरी 2023 को तेज आंधी के साथ हुई बेमौसम बरसात ओर ओलावृष्टि के कारण सभी किसानों की खेतो में फसलों को भारी नुकसान हुआ ।क्षेत्र में किसानों की मुख्य रूप से सरसो, गेहू ,इसबगोल, चना, जो तथा अफीम की फसलें बर्बाद हो गई है जिस कारण गंगरार तहसील में कास्तकारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा नुकसान से किसानों में निराशा व्याप्त है बीमा कंपनियों द्वारा फ़सल क्लेम के जारी टोल फ्री नम्बर क्लेम दर्ज नहीं हो रहीं हैं। और न ही किसानो को ऑफ लाइन फार्म उपलब्ध करवाया गया है , किसान इन बीमा कंपनियों की जाल में मारा मारा फिर रहा है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ गंगरार के तहसील अध्यक्ष नारायण सिंह जी चुण्डावत प्रांत विधिप्रमुख * *वर्धि शंकर जी पारीक* ,मंत्री सुरेश शर्मा जिलाउपाध्यक्ष माधवलाल तेली,रघुनाथ पूरा GSS अध्यक्ष कमल सिंह जी चौहान, मंडपिया GSS अध्यक्ष शंकर जी गाड़री सूर्यपालसिंह जी उपसरपंच मंडपिया उपाध्यक्ष प्रथु जी जाट, ,विधी प्रमुख कल्याण जी बैरवा, भवर जी जाट ग्राम प्रमुख, गोपाल जाट लालास,सह मंत्री नारायणसिंहजी पंचायतप्रमुख मंडपिया, शंकर सिंह जी, विजय पंवार, बालू जी सुवालका , रामस्वरूप वैष्णव, सुरेश जी पुरोहित, ,शिवसिंह जी, सुरेश जाट, देबीलाल तेली,शंकर जी मीणा, चावूंड सिंह जी लालास , रोशन जी मेनारिया सुवाणिया राधेश्याम धाकड़, भगवान जी धाकड़, और सभी गांवों से आये किसान भाई उपस्थित रहे।

Trending news