चित्तौड़ के गौभक्त भी चिंतित है, इसी आशंका के चलते राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सतर्क हो गये है. पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए तहसील स्तर, पंचायत स्तर पर गौसेवक, समाजसेवकों के माध्यम से गौ शालाओं में टीकाकरण करवाया जा रहा है.
Trending Photos
Chittorgarh: प्रदेश में तेजी से फैल रहे लम्पी स्किन वायरस से गौभक्तों और पशुपालकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है. ऐसे में चित्तौड़ के गौभक्त भी चिंतित है, इसी आशंका के चलते राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सतर्क हो गये है. पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए तहसील स्तर, पंचायत स्तर पर गौसेवक, समाजसेवकों के माध्यम से गौ शालाओं में टीकाकरण करवाया जा रहा है.
राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि लक्ष्मीपुरा स्थित वीर तेजाजी गौशाला में लंपी प्रक्रोप से बचाव हेतु 70 गौवंश को टीका लगाया गया. गायों को वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए अन्य औषधियाँ जुटाई जा रही हैं, जिससे समय-समय पर गौवंश का उपचार किया जा सके. अब तक प्रदेश में वायरस के संक्रमण से हजारों की तादाद में गौवंश काल का ग्रास बन चुकी है. इस बीमारी का अभी तक कोई प्रभावी उपचार नहीं मिल पाया है. केवल बचाव और संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से दूर रखकर ही इससे बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Ajmer: पूर्व भाजपा नेता पलाड़ा पर रेप केस लगाने वाली सब-इंस्पेक्टर अरेस्ट, बोली- 3 करोड़ दो, वरना बर्बाद कर दूंगी
टीकाकरण के दौरान पशु चिकित्सक राधाकिशन जाट, सरपंच मुकेश गुर्जर, उपसरपंच मदन सिंह भाटी, राष्ट्रीय बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख मुकेश लोधा, ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, व्यायाम शाला प्रमुख भेरू लोधा, देवेन्द्र लोधा, लाल दास वैष्णव, राजू जाट, गोविंद जाट, सुरेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, मनोज लोधा, उदय लोधा, लोकेश लोधा, मनीष लोधा, राकेश लोधा सहित ओछड़ी पंचायत के सभी गौ सेवक उपस्थित रहें.
Reporter - Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : रेंगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग, कहा- हाथ छिल गए, अब तो स्कूटी दे दो सरकार