सांसद सीपी जोशी ने अपने हाथों से बनाई जलेबी, खुद भी चखी और लोगों का कराया मुंह मीठा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1410707

सांसद सीपी जोशी ने अपने हाथों से बनाई जलेबी, खुद भी चखी और लोगों का कराया मुंह मीठा

कस्बे में भ्रमण के दौरान सांसद सीपी जोशी ने बंसी लाल मेनारिया की दुकान पर अपने हाथों से जलेबी बनाई.

सांसद सीपी जोशी ने अपने हाथों से बनाई जलेबी, खुद भी चखी और लोगों का कराया मुंह मीठा

Kapasan: भादसोड़ा कस्बे में दीपावली के अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने घूम कर लोगों से दीपावली का राम-राम कर शुभकामनाएं दी. भादसोड़ा कस्बे में दीपावली के अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने बाजार एवं कस्बे में भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की एवं शुभकामनाएं दी.

सांसद सीपी जोशी ने कस्बे में सांवलिया जी मंदिर में सांवलिया जी के दर्शन किए. साथ ही कस्बे में भ्रमण के दौरान सांसद सीपी जोशी ने बंसी लाल मेनारिया की दुकान पर अपने हाथों से जलेबी बनाई और इसके बाद भादसोड़ा चौराहा तक लोगों से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद बोहरा समुदाय के लोगों के आग्रह पर धर्मगुरु मुफद्दल सैफुद्दीन के आने की तैयारियों का बोहरा मस्जिद में निरीक्षण भी करवाया.

इस बार दीपावली को लेकर बाजारों व्यापारियों का बोनी पट्टे भी नहीं हुए. कपड़े की दुकान वाले या किराना की दुकान वालों ने बताया कि इस बार दीपावली फीकी रही और केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण मंदी की मार झेलनी पड़ी. दुकानदारों ने कहा कि दुकान के किराए व वहां पर कर्मचारियों की की सैलरी तक नहीं निकल पा रही है. अगर यही हालात रहे तो व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद कर मजबूर होना पड़ेगा. मंदी की मार और महंगाई की मार मध्यम वर्गों को झेलनी पड़ रही है.

दीपावली के पर्व पर व्यापारियों ने अपनी दुकान पर परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन करवा कर पंडित लोगों का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर रमेश चंडालिया, अशोक अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, जगदीश तेली, युसूफ अली बोहरा उपस्थित थे.

Reporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- 27 साल में फिर से दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण, गोविंददेव जी की झांकियों के समय में हुआ परिवर्तन, अन्नकूट गोवर्धन पूजा कल

Trending news