Churu News: फेरी लगाने वाले युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी छोरी, दोनों ने कोर्ट में रचा ली शादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614970

Churu News: फेरी लगाने वाले युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी छोरी, दोनों ने कोर्ट में रचा ली शादी

Churu News: राजस्थान का चूरू इन दिनों प्रेम नगरी बन गई है. यहां एक लड़की फेरी लगाने वाले युवक को दिल दे बैठी और दोनों ने भागकर कोर्ट में शादी कर ली. 

Churu News

Churu News: राजस्थान का चूरू इन दिनों प्रेम नगरी के नाम से विख्यात हो रहा है, जहां आए दिन दो प्यार करने वाले एसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आते हैं. इसी बीच यहां एक ऐसी ही अजब -गजब लव स्टोरी सामने आई है, जहां राजस्थानी युवती यूपी निवासी युवक को अपना दिल दे बैठी और जात -पात की दीवार को तोड़ते हुए दोनों ने यूपी की गाजियाबाद कोर्ट में शादी रचा ली. 

शादी के बाद जब दोनों को धमकियां मिली तो इस प्रेमी जोड़े की रातों की नींद उड़ गई और दोनों राजस्थान के चूरू पहुंचे और एसपी दफ्तर मे एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई. यूपी निवासी कोशिक ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से राजस्थान के राजगढ़ मे कपड़े की दुकान पर काम कर रहा था और कभी कभार फेरी लगा कपड़े बेचता था लेकिन उसे क्या पता था कि कपड़े की जगह वो यहां अपना दिल भी दे बैठेगा. 

दो साल पहले शुरू हुआ सिलसिला 
यूपी के 22 वर्षीय कोशिक और राजगढ़ की 20 वर्षीय पूजा की लव स्टोरी करीब दो साल पहले उस वक्त शुरू हुई जब कोशिक राजगढ़ में फेरी लगाकर कपड़े बेचने निकला और राजगढ़ की पूजा उससे कपड़े खरीद रही थी. इसी बीच दोनों के नैन, मटक्का हुए और इशारों -इशारों में दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया. 

दो साल पहले शुरू हुआ दोस्ती से प्यार का सिलसिला उस समय परवान चढ़ा, जब दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया और दोनों 11 दिसंबर को घर से निकल देहरादून, हरिद्वार निकल गए और 7 जनवरी को दोनों ने यूपी के गाजियाबाद मे कोर्ट मे शादी रचा ली.

राजगढ़ की पूजा जहां 9वीं पास है तों वही यूपी निवासी कोशिक दसवीं पास है. युवती के घर छोड़ने के बाद उसके परिजनों ने राजगढ़ थाने मे गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी, जिसके बाद युवती को पुलिस तलाश कर रही थी.

Trending news