Trending Quiz : राजस्थान के कहां 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615040

Trending Quiz : राजस्थान के कहां 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Trending Quiz Where sun rays fall directly on 21st June in Rajasthan

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल- राजस्थान के एकीकरण के सामय राजस्थान में कितनी रियासतें थी ?
जवाब- 19 रियासतें.

सवाल- राजस्थान की सीमा पूर्व से पश्चिम तक किमीटर में बतायें ?
जवाब- 869 किलोमीटर.

सवाल- अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम क्या था ?
जवाब- राजपूताना.

सवाल-राजस्थान के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है ?
जवाब- डूंगरपुर और बांसवाड़ा.

सवाल-राजस्थान का सबसे पास स्थित बंदरगाह कौन सा है ?
जवाब- गुजरात का कांडला बंदरगाह.

सवाल-राजस्थान की सबसे पुरानी रियासत कौन सी है ?
जवाब-राजस्थान की सबसे पुरानी रियासत मेवाड़ है जो 565 ईसवी में गुहिल वंश द्वारा स्थापित है.

सवाल- राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं ?
जवाब-बांसवाड़ा.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news