बीदासर में स्कूली बच्चों ने स्कूल का गेट के तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Trending Photos
चूरू: बीदासर में स्कूली बच्चों ने स्कूल का गेट के तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. गांव सारंगसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं लंबे समय से शिक्षकों की कमी के चलते बड़ी कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई नहीं होने से विद्यार्थियों में जहां पढ़ाई को लेकर चिंता है वहीं आक्रोश भी है .
आज आक्रोश इतना बढ़ गया कि स्कूल का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बच्चों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है जिसके कारण हमारी पढ़ाई बाधित हो रही. हम लंबे समय से शिक्षकों की मांग कर रहे लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसको लेकर आज सस्कूल गेट पर तालाबंदी की गई है.
जानकारी मिलने पर सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे विद्यार्थियों से बातचीत की. शिक्षा विभाग के सीबीईओ संदीप व्यास ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों और ग्रामीणों की मांग पर 2 शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से में लगाया गया है. इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने 2 शिक्षकों की नियुक्ति होने पर विद्यालय गेट का ताला खोलकर विरोध समाप्त किया.
Reporter- Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें