Dholpur News: अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगो की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570977

Dholpur News: अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगो की हुई मौत

Dholpur News: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास रात तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी.अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसमे बैठे पांच लोग दब गए.

Dholpur News: अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगो की हुई मौत
Dholpur News: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास रात तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. उसमे बैठे पांच लोग दब गए. हादसे को देख मौके से गुजर रहे राहगीरों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे पांच लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
 

डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जिसमें से एक घायल की गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया हैं. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया हैं.
 

जानकारी के मताबिक ट्रैक्टर चालक 42 वर्षीय बिरखा पुत्र रोशन लाल जाटव निवासी जयेरा का पुरा थाना मनिया,40 वर्षीय कल्ला ठाकुर निवासी भोडिया थाना मनिया,50 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र मोजीराम बघेल निवासी भोडिया थाना मनियां,40 वर्षीय मनोज पुत्र हरविलास जाटव निवासी भोडिया थाना मनिया और 23 वर्षीय अर्जुन पुत्र पप्पू जाटव निवासी नेता का पुरा थाना दिहौली ट्रॉली में बाड़ी उप खंड इलाके से लकड़ी लेकर मनियां जा रहे थे.

 
तभी धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. हादस में मनोज और अर्जुन की मौत हो गई. जबकि बिरखा,कल्ला और भूरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायल कल्ला को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया हैं.
 
हादसे क लेकर सदर थाना एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगो की मौत हो गई हैं और तीन लोग घायल हो गए हैं. मृतकों के शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं. एक घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया है. क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

Trending news