PV Sindhu Wedding: भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंध चुके हैं . सिंधु ने बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए. उनकी रॉयल वेडिंग में रक्षामंत्री राजनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियों पहंची.
Trending Photos
सिंधु की शादी की सभी रस्में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ सम्मपन हुई. शाम को वरमाला हुई और रात में कपल ने सात फेरे लिए. मेहमानों को शादी में साउथ इंडियन खाने के साथ-साथ मेवाड़ी व राजस्थानी व्यंजन भी सर्व किए गए थे. शादी में मेहमानों में कई बड़े सेलिब्रिटीज के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन कुछ ही खास मेहमान वहां पहुंचे. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जाकर जोड़े को आशीर्वाद दिया. अब सभी खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत से जुडी हस्तियां हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं.