Rajasthan News: पुलिस लाइन जयपुर में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस के जांबाज अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस के इतिहास में पहली बार किसी सिविलियन को पुलिस के DGP डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है.
पुलिस के इतिहास में पहली बार किसी सिविलियन को पुलिस के प्रतिष्ठित सम्मान DGP डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है.
ये अवार्ड विशिष्ट लोक अभियोजक रचना सहारण मान को पुलिस विभाग में अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए पोक्सो के आरोपियों को मात्र पांच दिन मे ट्रायल करवा 20 साल की सजा दिलाने व अन्य उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला है.
पुलिस लाइन जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा पुलिस के जांबाज अधिकारियों व रचना को "डीजीपी डिस्क" से सम्मानित किया गया.
रचना ने कहा कि पुलिस का प्रतिष्ठित सम्मान मुझे मिला. अब और भी उत्साह से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़