Rajasthan Politics: 'सौ चूहे खा कर कांग्रेस हज पर चली', फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ का पलटवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2636370

Rajasthan Politics: 'सौ चूहे खा कर कांग्रेस हज पर चली', फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ का पलटवार

Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले को लेकर राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सौ चूहे खाकर अब हज को जा रही है. उन्होंने गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए इसे कांग्रेस की दोहरी नीति करार दिया. 

 

Rajendra Rathore

Rajasthan News: राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले को लेकर सियासी घमासान जारी है. विधानसभा में इस मुद्दे पर हंगामे के बाद अब सदन के बाहर भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए, जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया. 

राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सौ चूहे खाकर अब हज को जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद फोन टैपिंग का रिकॉर्ड कायम किया है और अब हमारी सरकार पर आरोप लगा रही है. राठौड़ ने दावा किया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) ने खुद स्वीकार किया था कि गहलोत के इशारे पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फोन टैपिंग होती थी. उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब कांग्रेस चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रही है.

राठौड़ ने कहा कि जहां तक किरोड़ी लाल मीणा का सवाल है, वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री स्वयं उनसे बातचीत करेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने किस संदर्भ में क्या बात कही? कांग्रेस बिना पूरी जानकारी के ही फोन टैपिंग का मुद्दा उछाल रही है और राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और कांग्रेस बेवजह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि शायद गहलोत अपनी ही पुरानी बातों को याद करके आकलन कर रहे हैं. कांग्रेस सौ चूहे खाकर हज पर जा रही है, लेकिन जनता सब देख रही है.

ये भी पढ़ें- सुनो, वीडियो कॉल करो! पहले लड़कियों से करता गंदी-गंदी बातें, फिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news