Jaipur News: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ का आज अंतिम यात्रा के साथ दाह संस्कार किया गया.
Trending Photos
Jaipur News: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ का आज अंतिम यात्रा के साथ दाह संस्कार किया गया. पांच्यावाला स्थित श्मशान घाट में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें मुखअग्नि दी. इस दौरान राठौर के सभी परिजन व भाजपा कांग्रेस सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.
अंतिम यात्रा से पूर्व मंत्री राठौर के घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई. पार्टी देव को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी राजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया चिकत्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई भाजपा व कांग्रेस के नेताओं सहित आईएएस आईपीएस अधिकारी पहुंचे.
गौरतलब है कि कल दोपहर तकरीबन 12:30 बजे मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. वह मल्टीप्ल डिजीज के चलते निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. इस दौरान कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौर के भाई व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के चाचा डॉक्टर रिशाल सिंह राठौड़ ने कहा कि लक्ष्मण सिंह राठौड़ हमारे परिवार के लिए बहुत ही श्रेष्ठ व्यक्ति थे.
उन्होंने जीवन में कभी किसी का दिल नहीं दुखाया. सब की परवाह और चिंता करके परिवार को साथ लेकर चलते थे. लंबे समय तक फौज में नौकरी की आर्मी में जहां-जहां भी उन्होंने नौकरी की व्यवहार कुशलता के कारण सब जगह जाने जाते थे. सरकार ने जहां भी पोस्टिंग दिया अपने कार्य कुशलता से उन्होंने बेहतरीन कार्य किया और कई युद्ध लड़े.