Jaipur News: जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में बुधवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुए पथराव और फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाश जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे और कमरों के अंदर घुसकर हंगामा किया.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान में जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में बुधवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुए पथराव और फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुम्हारों के मोहल्ले में आबादी भूमि की जमीन को लेकर कई सालों से दो पक्षों में विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- मेरा फोन रिकॉर्ड...
वर्तमान में एक पक्ष जमीन पर काबिज है, तो वहीं दूसरा पक्ष कई गाड़ियों में बदमाशों को लेकर जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा था, जिस वक्त बदमाश जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे उस वक्त जमीन पर बने मकान में केवल महिलाएं ही मौजूद थी.
बदमाशों ने कमरों के अंदर घुसकर हंगामा किया और शोर शराबा सुन जब आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो लाठी, डंडे, सरियों और पिस्टल से लैस बदमाशों ने सभी को धमकाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने बदमाशों का विरोध किया और बदमाशों को खदेड़ते हुए मुख्य बाजार तक ले गए.
इस दौरान बदमाशों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और फायरिंग की. यह पूरा घटनाक्रम तकरीबन 45 मिनट तक चलता रहा और जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची. साथ ही कुछ लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि बदमाश वारदात से पहले कुछ देर पुलिस थाने में भी बैठकर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस 5 दिन के अंदर इस पूरे घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने खोह नागोरियान थाने पहुंचकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. वारदात की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से समझाइश की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए वारदात में शामिल फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त ध्रुव भेड़वाल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपी ध्रुव नाहरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की. फिलहाल प्रकरण में शामिल अन्य बदमाशों को आईडेंटिफाई कर उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. जमीन के विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने के प्रकरण में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोग अभी भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. देखना होगा कि पुलिस कितना जल्द वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करती है.