Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान नाथद्वारा में वसुंधरा राजे ने प्रभु श्री नाथजी के दर्शन किए. वहीं दर्शन के पश्चात मंदिर परंपरा अनुसार राजे का स्वागत किया गया.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहीं. राजसमंद जिले के दौरे के दौरान वसुंधरा राजे सबसे पहले नाथद्वारा पहुंची. नाथद्वारा में वसुंधरा राजे ने प्रभु श्री नाथजी के दर्शन किए, तो वहीं दर्शन के पश्चात मंदिर परंपरा अनुसार राजे का स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- मेरा फोन रिकॉर्ड...
इसके बाद राजे कांकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं. जहां पर राजे ने प्रभु श्री द्वारिकाधीश जी के दर्शन किए और यहां पर भी मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया. वहीं इसके पश्चात वसुंधरा राजे मीडिया से रूबरू हुई. रुबरू होने के दौरान राजे ने कहा कि कल ही गुप्त नवरात्रि खत्म हुए हैं,
उसके चलते आज देव दर्शन का कार्यक्रम बना है और देव दर्शन किए हैं. वहीं दिल्ली चुनाव के नतीजे को लेकर बात की गई, तो वसुंधरा राजे ने साफ कहा कि हम दिल्ली चुनाव की जीत को लेकर पूरी तरीके से आश्वस्त हैं. राज ने कहा कि सट्टा बाजार ने भी संकेत दे दिए हैं और एग्जिट पोल ने भी संकेत दिए हुए हैं.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बाड़मेर में SDM बद्रीनारायण विश्नोई और चिकित्सकों के बीच गतिरोध आज भी कायम है. सातवें दिन भी डॉक्टर्स का विरोध जारी है और अब सोते हुए जिम्मेदारों को जगाने के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा. दरअसल बाड़मेर ड्यूटी के दौरान चिकित्सक को एसडीएम द्वारा धमकाने के विरुद्ध में अब तक कार्रवाई हुई.
कार्रवाई नहीं होने के कारण बाड़मेर राजकीय मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं चिकित्सकों द्वारा आज देर शाम 6 बजे एमसीएच भवन के सामने कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे.