Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635673

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ गई. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ गया है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ने की संभावना है.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड फिर से अपना रूप दिखा रही है. प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- मेरा फोन रिकॉर्ड...

प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड भी बढ़ रही है. लोगों को बढ़ती ठंड से फिर से सर्दी का अहसास होने लगा है. जिससे खासतौर पर सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस की जा सकती है. हालांकि जनवरी के अंत में लोग गर्मी महसूस करने लगे थे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद बारिश होने से मौसम शुष्क हो गया. 

अब मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. शेखावाटी क्षेत्र में मौमस विभाग द्वारा आज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना जताई है. 

प्रदेश में चल रही सर्द हवा के साथ सर्दी लौट रही है. सर्द हवा के कारण दिन में धूप की तपिश भी कम रहती है. वहीं सुबह-शाम में शीतलहर चलने पर मौसम सर्द हो जाता है. प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ. 

हालांकि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम शुष्क रहा. साथ ही जयपुर और कोटा संभागों में शीतलहर दर्ज की गई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

वहीं मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 10.4 डिग्री, सीकर में 3.5, कोटा में 8.3, चित्तौड़गढ़ में 6.4, बाड़मेर में 11.8, जैसलमेर में 8.9, जोधपुर में 10.8, बीकानेर में 8.5, चूरू में 6.2 डिग्री और माउंट आबू में 3.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

Trending news