Rajasthan : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले मुद्दे पर सीएम भजनलाल का इस्तीफा मांगा. इधर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विपक्ष के आरोपों को नकारा और कहा कि विपक्ष के आरोप आधारहीन है.
Trending Photos
Rajasthan : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले मुद्दे पर सीएम भजनलाल का इस्तीफा मांगा. इधर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विपक्ष के आरोपों को नकारा और कहा कि विपक्ष के आरोप आधारहीन है.
बेढम बोले कि हमारी सरकार किसी विधायक का कोई फोन टैप नहीं कराती. फोन टैप तो तत्कालीन गहलोत सरकार ने किए थे. गहलोत सरकार में तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट का फोन टैप हुआ था. इसके अलावा 25 से अधिक विधायकों के फोन टैप गहलोत सरकार में हुए.
मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले की कांग्रेस सदन को गुमराह कर रही है. मंत्री बेढम ने कहा की डोटासरा और जूली अपने गिरेबान में झांके.जब वे दोनों मंत्री थे, तब उनकी सरकार ने कांग्रेस विधायकों के ही फोन टैप कराए. बेढम बोले - एक पत्रकार मित्र ने डॉ किरोड़ी लाल से फोन टैपिंग पर उनका वर्जन चाहा था. डॉ किरोड़ी खुद इस सवाल पर 'नो कमेंट' बोल रहे हैं.
मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले - मेरी बात किरोड़ीलाल जी से होती रहती है. वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. विपक्ष केवल सीएम भजनलाल शर्मा के जवाब में बाधा डालना चाहता है. इसलिए अच्छी बात नहीं सुनने की मंशा विपक्ष दिखा रहा है. आगे बेढम बोले की अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति स्तरहीन शब्दों का इस्तेमाल किया. गहलोत ने तत्कालीन डिप्टी सीएम का फोन टैप कराया. शांति धारीवाल के घर अपने विधायकों को बाड़े में बंद किया.
विधानसभा की पूरी कार्रवाही इसी हंगामे की बीच चलती रही. स्वीकर देवनानी ने कहा कि विपक्ष के सभी सदस्य अपनी सीट पर जाएं. स्पीकर ने कहा कि मैंने विपक्ष के प्रतिनिधियों को चेंबर में बुलाया था. जो अपनी बात रख सकते थे. लेकिन विपक्ष से कोई नहीं आया. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि आपने किसे बुलाया. जिस पर स्पीकर ने विपक्ष के सचेतक और आपको दोनों को बुलाया था ये जवाब दिया.