Alwar News: सरिस्का के जलाशयों में मगरमच्छों की बढ़ती तादाद, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635845

Alwar News: सरिस्का के जलाशयों में मगरमच्छों की बढ़ती तादाद, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण

Alwar News: सरिस्का में बढ़ रही मगरमच्छों की संख्या, पर्यटकों के लिए आकर्षण! सिलीसेढ़ झील समेत कई जलाशयों में मगरमच्छ धूप सेंकते नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ शरारती लोग पत्थर मारकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. वन विभाग को सुरक्षा कड़ी करने की जरूरत, ताकि ये जीव सुरक्षित रह सकें.

Sariska Reservoirs

Rajasthan News: सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के जलाशयों में सर्दियों के चलते मगरमच्छ धूप का आनंद लेते हुए पानी से बाहर दिखाई दे रहे हैं. सिलीसेढ झिल के समीप बनी उपरा और झील में मगरमच्छो का झुंड सर्दी में धूप सेकने के लिए पानी से बाहर निकल कर टापू पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. जहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुये है. लेकिन कुछ उत्पाती लोग पानी से बाहर आराम करते हुये मगरमच्छों पर पत्थर मारते हुए भी नहीं कतराते हैं. जहां मगरमच्छ क्षेत्र के चारों ओर तारबंदी कर उनकी सुरक्षा जरूरी है.

सरिस्का क्षेत्र के जलाशयों में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे मुख्य रूप से सिलीसेढ़ झील में मगरमच्छों का कुनबा लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. पानी मे काफी बड़े लंबे मगरमच्छ सिलीसेढ झील में तैरते हुए और पानी से बाहर निकलकर धूप सेकते हुए नजर आ जाते हैं. जिसमें झील के पास में बना एक उपरा क्षेत्र का बड़ा गड्ढा मे बड़ी संख्या में मगरमच्छ निवास करते हैं. मगरमच्छों को आसानी से खाने की व्यवस्था है. क्योंकि झील के समीप काफी गहरा गड्ढा है और मछलियों की तादाद भी अधिक है.

मगरमच्छों को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन कई उत्पाती लोग पत्थर मारते हैं. जिससे वह घायल होने का डर है. इस और संबंधीत विभाग को ध्यान देना चाहिए कि इस तरह के लोगों को भगाया जाए .क्योंकि धूप के चलते मगरमच्छ पानी से बाहर रहकर धूप सेकते हैं और स्वच्छंद विचरण करते हैं. हालांकि वन विभाग की चौकी भी नजदीक है. जहां कर्मचारी भी गस्त में रहते हैं. लेकिन जंगल होने की वजह से कुछ लोग इधर-उधर से भी आ जाते हैं. पर उनकी सुरक्षा जरूरी हे.

वही सरिस्का के अन्य जलाशयों में भी मगरमच्छों की तादाद बढ़ती जा रही है. जिसमें करणा का वास जलाशय में भी बड़ी मात्रा में मगरमच्छ दिख रहे हैं. और उनके कुनबे में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें सरिस्का घूमने आ रहे हैं पर्यटक उनको देखकर काफी खुश होते हैं और उनकी फोटो सेल्फी भी लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में...
Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news