Dholpur News: धौलपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर जनता के भी होश उड़ गए हैं. पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश.
Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर जनता के भी होश उड़ गए हैं. पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश. ये गिरोह मासूम दुधमुही बच्चियों को खरीदकर उन्हें देह व्यापार में धकेलने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीतू छारी को गिरफ्तार किया है.
प्रदेश के दौसा जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जिसने हर किसी सहमा कर रख दिया है. इस खबर के बाद से माता-पिता अपनी नन्ही परियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे हैं. पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश. ये गिरोह मासूम दुधमुही बच्चियों को खरीदकर उन्हें देह व्यापार में धकेलने की साजिश रच रहा था.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीतू छारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गिरोह के पास से मिली बच्ची सिक्किम निवासी दंपति की संतान है, जिसका जन्म महज दो महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था. इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम और उत्तराखंड तक फैले हुए हैं.
आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर बच्चियों को देह व्यापार मंडियों में बेचता था. महिला थाना पुलिस की ने ये बड़ी कार्रवाई की है. यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि राजस्थान के आदिवासी इलाकों में भी लोगों अपनी बच्चियों को गिरवी रखते हैं. यह मुद्दा सदन में भी उठाया जा चुका है. प्रदेश में दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.