Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी एक या दो नहीं, बल्कि 35 से ज्यादा गर्लफ्रेंड है.
Trending Photos
Rajasthan News: दौसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रमन उर्फ नरेंद्र मीणा की कहानी चौंकाने वाली है. आमतौर पर साइबर अपराधी एक या दो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं, लेकिन 22 साल के इस आरोपी ने दर्जनों महिलाओं के साथ ऐसा किया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी रमन सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती करता और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतकर वीडियो कॉल पर उन्हें अश्लील हरकतों के लिए उकसाता था. इसके बाद वह महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेता और ब्लैकमेल करके लाखों रुपये वसूलता. आरोपी के पास से कई महिलाओं के वीडियो और चैटिंग के स्क्रीनशॉट बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल वह लगातार धमकाने और ब्लैकमेल करने के लिए करता था.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने करीब 35 से ज्यादा महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. कई महिलाएं लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर पाईं, लेकिन कुछ पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो आरोपी की करतूतें उजागर हो गईं.
आरोपी खुद को फेसबुक पर कस्टम ऑफिसर बताकर फर्जी प्रोफाइल बनाता था और फिर महिलाओं से दोस्ती करके उनका विश्वास जीत लेता. इसके बाद वह व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए अश्लील हरकतों में शामिल होने के लिए उन्हें उकसाता और उनकी रिकॉर्डिंग कर लेता. बाद में, इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने इस तरीके से कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया था और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए थे.
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल की मासूम पर फूफा की बिगड़ी नीयत, खून से सने कपड़े देख मां...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!