Jodhpur News: जोधपुर की अनीता चौधरी हत्या मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. 3 फरवरी को तीन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ. परिजन पुलिस जांच से असंतुष्ट थे, अब निष्पक्ष जांच की उम्मीद. सीबीआई की कार्रवाई से सच सामने आने की संभावना, न्याय की आस में परिवार.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर के सरदारपुरा निवासी अनीता चौधरी हत्याकांड में आखिरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में 3 फरवरी 2025 को सीबीआई ने गुलामुद्दीन फारूकी, तैयब अंसारी और सुनीता उर्फ सुमन के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया था. इसके बाद, अब सीबीआई की टीम निष्पक्ष जांच के लिए जोधपुर पहुंच गई है.
सीबीआई ने जोधपुर के लाल सागर स्थित अपने कार्यालय में जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले दिन अनीता चौधरी के पति मनमोहन सिंह चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. कार्यालय के बाहर पिता-पुत्र ने मीडिया से कहा कि उन्हें सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि अब इस मामले में न्याय मिलेगा.
परिवार का शुरू से ही आरोप था कि पुलिस ने तैयब अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उन्होंने उस पर संदेह जताया था. इस मामले में न्याय की लड़ाई लंबे समय तक चली. परिवार के आंदोलन के बाद सरकार ने आश्वासन दिया, जिसके बाद 19 नवंबर को अनीता चौधरी के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
27 अक्टूबर 2024 को अनीता चौधरी सरदारपुरा से लापता हुई थीं. 30 अक्टूबर को उनका शव गंगाना में गुलामुद्दीन फारूकी के घर के बाहर एक गड्ढे में मिला. पुलिस ने 8 दिन बाद गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार किया, साथ ही उसकी पत्नी सुनीता को भी हिरासत में लिया. दोनों फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं.
इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने 28 नवंबर को सीबीआई जांच की सिफारिश की. केंद्र की मंजूरी के बाद सीबीआई ने 3 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच और सीबीआई की जांच में क्या अंतर सामने आता है. परिजनों को उम्मीद है कि अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा, और उन्हें इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Budget Session: किरोड़ी लाल के 'फोन टैप' मामले में जूली ने मांग CM का इस्तीफा
Reported By- राकेश भारद्वाज