Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में सर्द हवाओं के बीच हुई झमाझम बारिश, एक की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570845

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में सर्द हवाओं के बीच हुई झमाझम बारिश, एक की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में खूब बारिश हुई हैं. वहीं पर 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से आगे के 96 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें मौसम में बड़े बदलावों की संभावना है. 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में सर्द हवाओं के बीच हुई झमाझम बारिश, एक की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिसंबर के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है और बारिश-ओले की स्थिति बन सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कोहरे और ठिठुरन में वृद्धि होगी.  पूरे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही बारिश और ओले की स्थिति भी बन सकती है.

राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हुई. वहीं यह सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रही.  सीकर के फतेहपुर और चूरू में भी सुबह हल्की बरसात हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई. लेकिन मौसम साफ हो गया. जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है
 

प्रदेश के कई इलाकों में गत रात से शुरू बरसात सोमवार सुबह 9बजे बाद भी जारी रही. चुरू में बारिश से मौसम ठंडा हो गया. सर्दी अचानक बढ़ गई. गत रात करीब 3 और 4 बजे के बीच बारिश शुरू हुई. बारिश के कारण सड़कों पर पानी एकत्रित हो गया. बारिश के बाद मौसम तो साफ हो गया है, लेकिन ठिठुरन वाली सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.

 
दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में हुई मावठ किसानों की गेहूं, सरसों की फसल को फायदा पहुंचाएगी. बूंदाबांदी का दौर सुबह करीब साढ़े सात फिर शुरू हुआ. मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है. सुबह के समय दूध बेचने वाले दूधियों को भी इस मौसम से परेशानी बढ़ती है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी सप्ताह कुछ स्थानों पर मावठ होने की संभावना बनी हुई है. बारिश के बाद चलने वाली शीतलहर से बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी जुकाम और बुखार का विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं आज का तापमान में बढ़ोतरी हुई है, रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जो करीब 6डिग्री को बढ़ोतरी हुई है. वहीं क्षेत्र में बरसात 001.2mm दर्ज की गई है.
 
बारां जिले के अंता में खेत पर पानी पिलाने के दौरान सर्दी के चलते पानी के धोरे में गिरने से किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हे लेकिन परिजन सर्दी लगने से मौत की संभावना जता रहे है. बारिश होने से राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ गया है.

Trending news