आसपुर: बेणेश्वर धाम पर होगा श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445293

आसपुर: बेणेश्वर धाम पर होगा श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव

Aspur News: डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक श्री राधाकृष्ण मंदिर में स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्सव में देश व प्रदेश की कई हस्तियां भी भाग लेंगी. 

आसपुर: बेणेश्वर धाम पर होगा श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव

Aspur News, Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आदिवासियों का प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर 27 नवंबर से श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज होगा. 

बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने बेणेश्वर में पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया की 2 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में 1008 विष्णुयाग महायज्ञ सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे. वहीं, महोत्सव में देश व प्रदेश की कई हस्तियां भी भाग लेंगी. 

जिले के बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज की ओर से बेणेश्वर धाम पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने बताया कि बेणेश्वर धाम पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा. 

उन्होंने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 27 नवम्बर को साबला से बेणेश्वर धाम तक 11 हजार की कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्दालु भाग लेंगे. वहीं, 28 नवंबर से धाम पर 1008 विष्णुयाग महायज्ञ शुरू होगा. इसके साथ ही धाम पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. महंत ने बताया की इस भव्य धार्मिक आयोजन में देश के राजनेताओं के साथ शंकराचार्य, साधु संत भक्त, कोतवाल सहित राज्य सहित अन्य राज्यों के मावभक्त शिरकत करेंगे.  

यह भी पढ़ेंः Jaipur: 1 दिसंबर से रेल सेवाएं रद्द, फेरों में रहेगी कमी

रात्रि के समय मे रोजना माही नदी के आबूदरा घाट पर 11000 हजार दीपों के बीच महा आरती, आतिशबाजी, संस्कृति, रासलीला, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों को संपादित होंगे. वही, महंत अच्युतानंद महाराज ने बताया की बेणेश्वर धाम पर 1008 कुंडीय महायज्ञ विश्व की शांति व विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा, जिसमे मानव जीवन मे शांति भावना के बीच सामाजिक समरसता, आपसी भाई चारा का संदेश वागड़ की धरा से विश्व में जाए. 

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news