अमोनिया गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, चालक हुआ घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246247

अमोनिया गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, चालक हुआ घायल

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानान्तर्गत रतनपुर पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल वसीम खान ने बताया कि अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर कोटा से चलकर गुजरात के बड़ौदा की ओर जा रहा था. 

अमोनिया गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, चालक हुआ घायल

Dungarpur:  डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर लहणा घाटी के पास अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. वहीं टैंकर के पलट जाने से टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके चलते कुछ देर तक नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा.

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानान्तर्गत रतनपुर पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल वसीम खान ने बताया कि अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर कोटा से चलकर गुजरात के बड़ौदा की ओर जा रहा था. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर लहणा घाटी के पास बारिश की फिसलन की वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी टैंकर चालक जगदारी को मामूली चोटें आई हैं. 

इधर टैंकर पलटने से टैंकर में लीकेज हो गया और लीकेज होने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस का रिसाव होने के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया है.

इधर अमोनिया गैस के रिसाव से वातावरण प्रदूषित हो गया और आसपास के निवासियों तथा हाइवे से गुजरने वाले लोगो को सांस लेने में मामूली तकलीफ और आंखों में जलन जैसी शिकायतें भी आई हैं.  इधर टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव बंद होने पर पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा किया और उसे थाने पहुंचाया. इधर टैंकर को हटाने के बाद पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया. 

Reporter-Akhilesh Sharma

ये भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह खादिम की गिरफ्तारी पर दरगाह दीवान ने पीएम मोदी से की ये अपील

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news