हनुमानगढ़ः नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, चारो सीटों पर किया कब्जा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202335

हनुमानगढ़ः नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, चारो सीटों पर किया कब्जा

हनुमानगढ़ नगरीय निकाय उपचुनाव का आज सुबह मतगणना के बाद ही नतीजा सामने आ गया. नगरपरिषद की तीन वार्डो में हुए उपचुनाव का आज सुबह आये नतीजे में तीनों वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

हनुमानगढ़ः नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, चारो सीटों पर किया कब्जा

Hanumangarh:  हनुमानगढ़ नगरीय निकाय उपचुनाव का आज सुबह मतगणना के बाद ही नतीजा सामने आ गया. नगरपरिषद की तीन वार्डो में हुए उपचुनाव का आज सुबह आये नतीजे में तीनों वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वार्ड 10,22 औऱ 60 में उपचुनाव के आज नतीजे आ गए. तीनो वार्डो में कांग्रेस ने एक पक्षीय जीत हासिल की है. ओर दुसरी तरफ पीलीबंगा नगरपालिका में एक वार्ड में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जिले में चार सीटो पर हुए नगर निकाय चुनावो में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना

उप चुनाव की मतगणना सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई. नगर परिषद हनुमानगढ़ के लिए मतगणना कलेक्ट्रेट के पीछे बनी हुई सदर कानूनगो ऑफिस के नवनिर्मित भवन में तथा पीलीबंगा के लिए मतगणना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में हुई. कोविड गाइडलाइन की पालना में मतगणना कक्ष में संबंधित वार्ड के केवल अभ्यर्थी या उसके एक गणन अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया गया.

 हनुमानगढ़ नगर परिषद के  वार्ड नंबर 17  से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता देवी 609 मतों से हासिल की, तो  वार्ड नंबर 22  से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी 508 मतों से जीती, तो वहीं,  वार्ड नंबर 60 से कांग्रेस प्रत्याशी रुपेंद्र यादव 708 मतों से जीते. 

Reporter: Manish Sharma

Trending news