राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों से शबनम गोदारा ने की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386052

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों से शबनम गोदारा ने की मुलाकात

शबनम गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की है. 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों से शबनम गोदारा ने की मुलाकात

Sangaria: संगरिया विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शबनम गोदारा ने शनिवार शाम टिब्बी में अपने निवास पर मुलाकात की. शबनम गोदारा ने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया.

शबनम गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की है. यह ऐतिहासिक है कि तीस हजार खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया. प्रत्येक गांव में उत्सव का माहौल बना.

उन्होंने कहा कि खेलों पर फोकस करके मुख्यमंत्री ने राजस्थान को खेलों में आगे ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. शबनम गोदारा ने सभी से खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देने का आह्वान किया ताकि क्षेत्र में नशे में जा रहे युवाओं को रोका जा सके. खेल प्रशिक्षक बसंत सिंह मान ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन बहुत ही सुखद शुरुआत है कि सूबे के मुखिया ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतनी बड़ी पहल की है.

उन्होंने कहा कि अब हर जगह खेलों की बात हो रही है. इस दौरान खिलाड़ियों ने ब्लॉक और जिला स्तर पर अपने अनुभव बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अवधारणा से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए गांव में ही प्लेटफार्म मिल गया और सभी मिलजुल कर एक टीम के रूप में राज्य स्तर पर खेलने जा रहे हैं.

इस दौरान पंचायत समिति प्रधान निक्कूराम, भाखड़ा के प्रोजेक्ट चेयरमैन मनप्रीत मक्कासर, सिंचाई वितरण प्रणाली के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेंद्र चाहर, भारतीय किसान यूनियन के रेशम सिंह मानुका, रायसाहब चाहर, सरपंच महावीर बेहरवाला इमरान खान गुड़िया, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मनदीप सहारण, रविंद्र मील, खेल प्रशिक्षक अमर सिंह सिहाग, महावीर चाहर, विजेंद्र सहारण, मनमीत गोदारा, रामकुमार गोदारा, वीरेंद्र चाहर, महेंद्र चाहर आदि भी उपस्थित रहे.

खबरें और भी हैं...

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन

Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Trending news