Rajasthan Scholarship Scheme के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर आवेदन करना होगा. इस आर्टिकल में आपको आवेदन का पूरा तरीका जानने को मिलेगा.
Trending Photos
Rajasthan Scholarship Scheme 2022: राजस्थान स्कॉलरशिप योजना सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मदद देने के लिए शुरू की. इस योजना की मदद से राज्य के अनुसूचित जन जाति ,अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं को पढ़ने में मदद मिलेगी. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
ये दस्तावेज जरूरी
परिवार का आय प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का आधार कार्ड
उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवार का पैन कार्ड
उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र
उम्मीदवार की बैंक पासबुक
अंतिम योग्यता मार्क शीट
कैसे करें आवेदन
अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो https://sje.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
यहां बाएं हाथ पर नीचे की ओर Scholarship Portal का ऑप्शन दिखाई देगा.
Scholarship Portal ऑप्शन पर क्लिक करें.
अगर आपका अकाउंट पहले से बना है तो लॉग इन करें नहीं तो SIGN-UP / Register करें.
रजिर्टर करने के बाद फॉर्म भरें.
फॉर्म में आपको आपका नाम, पता इत्यादी जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद आपको फोटो, साइन और दस्तावेज की स्क्रैन कॉपी को अटैच करना होगा.
घर बैठकर राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदक की उम्र 17 साल से ज्यादा होनी जरूरी है. इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं. गौरतलब है कि अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख या उससे कम होनी चाहिए. वहीं अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार के परिवार की आय 1.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए.
बता दें कि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र ही आवेदनकर्ता हो सकता है. साथ ही राज्य के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र और छात्राएं जो कि 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. राजस्थान स्कॉलरशिप योजना (Rajasthan Chatravrti Yojana 2021) के तहत सरकार 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद छात्रों और छात्राओं को दे सकती है.
ये भी पढ़ें- आसान है बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना, जानें कैसे आएंगे आपके खाते में पैसे