मई के मध्य में इन राशियों पर मुसीबत, सूर्य गोचर से अधूरी रह सकती हैं उम्मीदें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2220314

मई के मध्य में इन राशियों पर मुसीबत, सूर्य गोचर से अधूरी रह सकती हैं उम्मीदें

Astrology : 15 मई 2024 को सूर्य गोचर होगा. सूर्य दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर मिथुन राशि में एंट्री लेंगे. सूर्य का शुक्र की राशि में आना कुछ राशियों के अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन राशियों को सेहत के साथ साथ अपने बैंक बैलेंस को भी बचाने की जरूरत होगी.

 

15 may 2024 Horoscope sun transit 2024 bad effect (pic caption)

Astrology : 15 मई 2024 को सूर्य गोचर होगा. सूर्य दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर मिथुन राशि में एंट्री लेंगे. सूर्य का शुक्र की राशि में आना कुछ राशियों के अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन राशियों को सेहत के साथ साथ अपने बैंक बैलेंस को भी बचाने की जरूरत होगी. 

ये भी पढ़ें : एक जून 2024 मंगल गोचर, इन राशियों के घर दस्तक देंगी मां लक्ष्मी

बुद्धि-बल- मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा के कारक ग्रह सूर्य का धन वैभव के स्वामी ग्रह शुक्र की राशि में आना कुछ राशियों के लिए बंपर लॉटरी के समान तो कुछ राशियों के लिए अशुभ प्रभाव लेकर आने वाला रह सकता है. खास तौर आर्थिक हानि इन राशियों को हो सकती है.

मिथुन
12वें भाव में सूर्य आपके करियर और बिजनेस में परेशानी ला सकते हैं. हालांकि अगर नौकरी विदेश में हो तो आप लाभ की स्थिति में रहेंगे. किसी प्रकार का निवेश बिना सोचें समझें ना करें. कार्यक्षेत्र में भी लंबे इंतजार के बाद भी प्रमोशन अटक सकता है. इसलिए आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : 1 मई 2024 से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, गुरु गोचर देगा पैसा और सम्मान

तुला
8वें भाव में सूर्य आपको उलझन में डाल सकते हैं.मन में कई तरह के विचार आएगे. जिसमें से कुछ नकारात्मक भी होंगे.  अपनी भावनाओं को पूरी तरह से ना समझा पाने के चलते आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं. सेहत को लेकर खास ध्यान रखें और आर्थिक मामलों को लेकर भी सतर्कता बरतें.

मकर
5वें भाव में सूर्य की एंट्री होना आपके संतान पक्ष और शिक्षा पर असर डालेगी. संतान की शिक्षा की चिंता हो सकती है. सेहत को लेकर भी सतर्क रहें. आर्थिक स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है. पैसों की बर्बादी से बचें और कहीं भी बिना सोचे समझें निवेश बिल्कुल ना करें. लव लाइफ के लिए ये समय अच्छा नहीं है. बेकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news