Behror Viral Video: पहले हुई कहासुनी... फिर चले लाठी-डंडे और पत्थर, सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर हुआ बवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599809

Behror Viral Video: पहले हुई कहासुनी... फिर चले लाठी-डंडे और पत्थर, सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर हुआ बवाल

Kotputli-Behror News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में 2 पक्षों के बीच मारपीट हो रहा है. वायरल वीडियो मांढण थाना क्षेत्र का बताया जाता है.

Kotputli News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गांव गिगलाना में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर झगड़ा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को सार्वजनिक चौपाल के पास चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बाबा भैय्या मंदिर और भैरव बाबा मंदिर को तोड़े जाने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद सरपंच पक्ष और ग्रामीणों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-पत्थर चले. गांव में तनाव की स्थिति हो गई.

इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं. मामले में सरपंच ममता देवी पक्ष के योगेश सिंह चौहान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह भैरव बाबा के मंदिर और उसकी परिक्रमा स्थल को तोड़ रहे थे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सरपंच प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आधा दर्जन लोगों ने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की. वहीं दूसरी तरफ, ग्रामीण पक्ष से शीला देवी ने सरपंच पक्ष के 8-9 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मांढण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि विधायक कोटे से सामुदायिक भवन बन रहा है. बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव ने गांव गिगलाना में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की राशि जारी की है.

रिपोर्टर - अमित कुमार

ये भी पढ़ें-सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news