युवा दिवस के मौके पर अजमेर में भाजपा संगठन की ओर से हुई PC
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599793

युवा दिवस के मौके पर अजमेर में भाजपा संगठन की ओर से हुई PC

विवेकानंद जयंती के साथ युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 13000 से ज्यादा रोजगार नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद आज अजमेर में भाजपा संगठन की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. 

Ajmer News

Ajmer News: राज्य सरकार के 1 साल पूरा होने और विवेकानंद जयंती के साथ युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 13000 से ज्यादा रोजगार नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद आज अजमेर में भाजपा संगठन की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. 

जिलाध्यक्ष रमेश सोनी सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे, जहां उन्होंने पिछले 1 साल में भजनलाल सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए गए कामों के बारे में जानकारी दी. 

रमेश सोनी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भरोसे और सपनों का कत्ल करते हुए पेपर माफियाओं के हाथों युवाओं का भविष्य बेच दिया था लेकिन भजनलाल सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही उनके साथ सख्ती से निपटते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाइयों की और अब पिछले 1 साल में एक भी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है और आगे भी नहीं होगा. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने एक लाख नौकरियां का जो वादा किया था उसे निभाया है और अब तक 60000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि कम भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के पद पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और महिला सुरक्षा के साथ ही युवाओं को रोजगार उद्योगों को व्यापार सहित किसानों को फसल का उचित मूल्य सहित सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं.

पढ़िए अजमेर की एक और खबर
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा ब्यावर ने शुरू किया धरना, अपनी लंबित मांगों के समर्थन में लगाए नारे

Ajmer News: राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशस्तरीय आव्हान पर पटवार संघ शाखा ब्यावर की और से अपनी लंबित मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार के साथ धरना दिया गया. धरने पर शाखा ब्यावर के पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल रहे. 

धरने पर बैठे धरनार्थियों ने अपनी लंबित मांगों को समर्थन में जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष मूलाराम भाटी ने बताया कि पटवार संघ की लंबित मांगों पर बार-बार ध्यान आकिर्षत करवाने के बावजूद सरकार की और से नजरअंदाज करने पर संघ की और से धरना दिया जा रहा है. 

भाटी ने बताया कि 752 पर भर्ती अधिसूचना जारी करने, पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर डीपीसी करवाने, 1 हजार 35 पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने, आनलाइन कार्यो के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने सहित अन्य 9 मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है.

भाटी ने बताया कि जब तक सरकार मांगों को पूरा कर उसके आदेश जारी नहीं करने की सूरत में धरना यथावत जारी रहेगा. धरने के दौरान मूलाराम भाटी, सुरेश जेवलिया, सुनील डेटानी, राकेश जटिया, प्रवीण फुलवारी, ललिता सुवासिया, सोनू गजराज, राधिका यादव, दिव्या, पिंकी, प्रियंका, पुष्पा, मनीषा, हिमाक्षी, मोतीसिंह, गोपाल, अर्जुन, मनोज, रघुराज, प्रेम, अरविन्द, पंकज, शिवदयाल, राजू, हनुमान, हजारी, रोजादीन तथा अनिल आदि पटवारीगण शामिल रहे. 

Trending news