Bharat Jodo Setu : सोडाला एलिवेटेड रोड अब 'भारत जोड़ो सेतु' कहलाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने इसका ऐलान किया है.
Trending Photos
Bharat Jodo Setu : राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम बदलते हुए "भारत जोड़ो सेतु" कर दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में 250 करोड़ रुपए लागत से नवनिर्मित हवासड़क-सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम "भारत जोड़ो सेतु" किया जाएगा. शांति, सद्भावना व अखंडता के संदेश के साथ तिरंगे की रोशनी से रंगा हुआ यह मार्ग भारत की एकता एवं विकास के प्रतीकों में से एक है.
जयपुर में 250 करोड़ रुपए लागत से नवनिर्मित हवासड़क-सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम "भारत जोड़ो सेतु" किया जाएगा। शांति, सद्भावना व अखंडता के संदेश के साथ तिरंगे की रोशनी से रंगा हुआ यह मार्ग भारत की एकता एवं विकास के प्रतीकों में से एक है। pic.twitter.com/0K3HdHNQWW
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2022
बता दें कि आज छह साल बाद इंतजार खत्म हो गया.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया.मुख्यमंत्री गहलोत ने फीता काटकर रोड का लोकार्पण किया. सबसे पहले सीएम ने एलिवेटेड की गाड़ी से राइड की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आतिशबाजी की. एलिवेटेड रोड लोकार्पण के दौरान गहलोत कैबिनेट के खाद्य आपूर्ति मंत्री और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खचारियावास भी मौजूद रहे.