रोमांस करने के लिए इस देश ने दे दी एक हफ्ते की छुट्टी, खुल कर मना सकेंगे हनीमून
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1636588

रोमांस करने के लिए इस देश ने दे दी एक हफ्ते की छुट्टी, खुल कर मना सकेंगे हनीमून

 Vaccation For Love:  प्यार करने के अपने अपने तरीके होते है लेकिन प्यार को बढ़ावा देने के लिए चीन ने जो तरीका निकाल वह बेहद ही नायाब है. जिसे लेकर वह अपने लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

रोमांस करने के लिए इस देश ने दे दी एक हफ्ते की छुट्टी, खुल कर मना सकेंगे हनीमून

Vaccation For Love : प्यार करने के अपने अपने तरीके होते है लेकिन प्यार को बढ़ावा देने के लिए चीन (China) ने जो तरीका निकाल वह बेहद ही नायाब है. चीन ने अपने यहां घटती जनसंख्या को लेकर चितिंत है, जिसे लेकर वह अपने लोगों को जागरूक कर रहा है.  इसी जागरूकता को लेकर  जिनपिंग सरकार ने एक  बेहद अनोखा कदम उठाया है. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में  चीन में गिरती जन्म दर से उबरने के लिए चीन के नौ कॉलेजों ने एक अनोखी योजना सरकार के सामने रखी  है. इस योजना में वह  अपने यहां पढ़ने वाले कप्लस को   ‘प्यार करने के लिए’ एक सप्ताह की छुट्टी दे रहे है.

क्या होगा फायदा
नौ कॉलेजों में से एक मियांयांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज ने पहली बार 21 मार्च को चीन मेके कॉलेजो मं होने वाले  स्प्रिंग ब्रेक (Spring break) में इस तरह की घोषणा की गई है, जिसमें रोमांस के लिए छात्रों को  1 से 7 अप्रैल तक प्रकृति से प्रेम करने, जीवन से प्रेम करने और बसंत की छुट्टियों का आनंद लेते हुए प्यार को अपने अनुभव के जरिए अपने शब्दों में  बताना है. 

प्यार की भावनाएं होगी विकसित
चीना मीडिया के अनुसार, मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज के डिप्टी डीन लियांग गुओहुई ने इस तरह के अनोखे प्रोयोग पर अपना अनुभव दर्ज करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि  उनके कॉलेज के छात्र  प्रकृति का आनंद लेते हुए प्यार को महसूस करेंगे.उस भावनाओं के प्रति आकर्षित होंगे. साथ ही उन्हें कहा भी गया है कि वह इस दौराम महसूस होने वाले अपने अनुभवों को डायरी में लिखेंगे.

क्या है  विशेषज्ञों  का मानना
 विशेषज्ञों का कहना है कि वे जनसंख्या के गिरावट को रोकने के बजाए धीमा करने पर ध्यान दे रहे हैं. वे जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, कर रहे हैं. बता दें कि 1980 और 2015 के बीच लागू की गई एक-बच्चे की नीति के कारण चीन को घटती जनसंख्या दर का सामना करना पड़ रहा है.

2021 में इतनी गिरी थी चीन की जनसंख्या दर
पिछले साल चीन की जन्म दर 2021 में 7.52 जन्म से प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 जन्म तक गिर गई, जो रिकॉर्ड पर सबसे कम है.  बढ़ती डनसंख्या के कारण चीन ने अपने यहा वन चाइल्ड वन पॉलिसी लागू की थी. जिसके कारण उसके यहां लगातार जन्म गिरने लगी. इसी के चलते 2021 में चीन ने बच्चे पैदा करने की सीमा बढ़ाकर तीन कर दी थी, लेकिन कोविड के दौरान घर में रहने के बावजूद दंपति बच्चे पैदा करने से हिचक रहे थे.

 बता दें कि महिलाओं को अपने बच्चों को पंजीकृत करने के लिए कानूनी रूप से विवाहित होने की आवश्यकता को भी हटा दिया गया था. चीन के नए कानून के अनुसार, बिना शादी के भी कपल बच्चा पैदा कर सकते हैं और उन्हें वे सभी सरकारी लाभ दिए जाएंगे जो एक मैरिड कपल को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल

Trending news