मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू, सीकर के अलावा चौमूं के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में सीएम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे. सीएम सोमवार दोपहर को वीर हनुमान मार्ग पर बने खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करेंगे.
Trending Photos
Chomu: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू, सीकर के अलावा चौमूं के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में सीएम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे. सीएम सोमवार दोपहर को वीर हनुमान मार्ग पर बने खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के लिए पहुंचेंगे,जहां पर हाड़ौता स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हेलीपैड बनाया गया है.
खेल स्टेडियम में ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 500 पुलिसकर्मीयों को तैनात किया गया है. वही सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी एडीएम शंकरलाल सैनी,चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.
वहीं, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. अलग-अलग गुटों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि यहां पूर्व विधायक रहे भगवान सहाय सैनी के पुत्र विष्णु सैनी नगरपालिका के चेयरमैन है. जिसके कारण नगर पालिका चुनाव के दौरान किसी अन्य को मौका नहीं देने के कारण से यहां कांग्रेस दो खेमों में बंटी हुई है.
ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अलग-थलग दिखाई देते हैं. तो वही पिता और पुत्र का कांग्रेस के भीतर ही भीतर जबरदस्त विरोध है. इतना ही नहीं नगर पालिका में कांग्रेस के अधिकांशत पार्षद् पिता और पुत्र के खिलाफ कई बार नजर आते हैं.
इस कार्यक्रम में भी कहीं कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने नहीं आ जाए. इस बात का भी कांग्रेस के नेताओं को सता रहा है. तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए. घोषणाओं को पूरा करने के लिए तंज कसा है. सोशल मीडिया पर सीएम पर चुटकी ली जा रही है।दूसरी तरफ कई जगह भाजपा के नेता शंकर गौरा ने पोस्टर भी लगाए हैं इन पोस्टरो में मुख्यमंत्री पर निशाना साधा गया है इन होर्डिंग्सको लेकर भी शहर में चर्चा हो रही है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक