Jaipur News: डोटासरा ने किरोड़ी को बताया साढू, बोले- हम दोनों एक ही काम में लगे हैं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501082

Jaipur News: डोटासरा ने किरोड़ी को बताया साढू, बोले- हम दोनों एक ही काम में लगे हैं

Jaipur News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते दिन प्रेसवार्ता की. एक बार फिर उन्होंने सीएम भजनलाल और किरोड़ी लाल मीणा को आड़े हाथ लिया और जमकर हमला बोला.

Jaipur News: डोटासरा ने किरोड़ी को बताया साढू, बोले- हम दोनों एक ही काम में लगे हैं
Jaipur News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा सीएम भजन लाल शर्मा को हटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उसी काम में लगे हुए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो हम दोनों साढू हो गए. डोटासरा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपने सुना नहीं उनका एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा प्रमोशन हो चुका है. कैबिनेट से प्रमोशन मुख्यमंत्री का ही होता है. उप-मुख्यमंत्री की कैबिनेट मंत्री जितनी भी नहीं सुनी जाती.
 
वहीं जब पत्रकार ने  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूछा कि पायलट और गहलोत एक मंच पर साथ दिखेंगे. इस पर डोटासरा ने कहा कि सभी एक ही मंच पर हैं. रोज दीपावली पर रामा श्यामा हो रही है. महाराष्ट्र में एक साथ हैं. चाय नाश्ता एक साथ कराएंगे.
 
इसके बाद यूपी में सीएम योगी के बयान कटोगे तो बटोगे पर भी डोटासरा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इनके पास यही है. लड़ाने भिड़ाने की और धार्मिक उन्माद फैलाने के अलावा इनकी कोई योजना या नीति नहीं होती है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम करके राजनीति रोटियां सेकते हैं. अब ये ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा. 
 
देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी बनकर नरेश मीणा के खड़े होने के सवाल पर डोटासरा ने बोले कि जिला या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का उनके खिलाफ प्रस्ताव आते ही 30 मिनट में कार्रवाई हो जाएगी. नागौर में कांग्रेस की इकाई के पूर्व जिला अध्यक्ष के बीजेपी में जाने पर डोटासरा ने कहा, उनके कारण ही कांग्रेस और इसका माहौल खराब हो रहा था. उनका कोई जनाधार भी नहीं है. जनता के बीच कोई पकड़ नहीं है. आपने कहीं किसी मीडिया में कभी उन्हें देखा है. ऐसे लोग कहीं भी जाएं क्या ही फर्क पड़ता है. 

Trending news