Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1313328

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में 236 किमी दूरी पर दर्ज हुआ है. भूकंप उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे.

Earthquake in Rajasthan :  राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में रविवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है.

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में 236 किमी दूरी पर दर्ज हुआ है. भूकंप उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे.

fallback

बताया जा रहा है कि भूकंप के हल्के झटके बीकानेर से सटे राजस्थान के अन्य जिलों में भी महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वैसे भी आमतौर पर रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता होने पर नुकसान का डर रहता है. राजस्थान में हो रही बारिश के बीच भूकंप आने से लोग परेशानी जरूर हैं.

आपके बता दें कि इससे पहले शनिवार को लखनऊ के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. यूपी में शनिवार को रात एक बजकर 12 मिनट पर भूकंप से धरती कांप उठी थी. भूकंप के झटके यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए थे. इसके अलावा शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी. रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में भी आया था.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : सोमवार को मकर परेशानी का करेंगे मुकाबला, सिंह आज जिद्द से बचें

ये भी पढ़ें : कहीं पति का दुर्भाग्य ना बन जाएं बिछिया, पहनते वक्त रखें ये बातें याद

Trending news