Jaipur: छात्र नेता महेश चौधरी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, RU गेट में हुई घटना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1781413

Jaipur: छात्र नेता महेश चौधरी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, RU गेट में हुई घटना

Jaipur news: चुनावी साल में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के आपसी झगड़े फिर गरमाते नजर आ रहे है बहारी असमाजिक तत्वों द्वारा छात्र नेता महेश चौधरी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया.

 

Jaipur: छात्र नेता महेश चौधरी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, RU गेट में हुई घटना

Jaipur:  चुनावी साल में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के आपसी झगड़े फिर गरमाते नजर आ रहे है बहारी असमाजिक तत्वों द्वारा छात्र नेता महेश चौधरी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया. राजस्थान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता महेश चौधरी के साथ अन्य छात्र नेताओं द्वारा नव आगंतुक छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए हेल्प डेस्क लगा रखी थी. 

उसी दौरान बाइकों पर बाहर से 10 छात्र मुंह पर दुपट्टा बांध कर आए छात्र नेता महेश चौधरी के कार्यकर्ताओं पर लाठियों और शरीयो से जानलेवा हमला किया इस दौरान महेश चौधरी के कार्यकर्ताओं के सिर और हाथ पैरों पर चोट आई है जिसको लेकर राजस्थान महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में सभी छात्र नेताओं ने मिलकर इस घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. 

किसी के साथ भी हो सकती है घटना- चौधरी
 
महेश चौधरी ने कहा कि आज यह घटना मेरे कार्यकर्ताओं के साथ हुई है. कल इसी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा अन्य छात्र नेताओं के कार्यकर्ताओं के साथ भी होगी इसलिए हमें इन असामाजिक तत्वों और धनबल वाले लोगों के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई लड़नी होगी अनीता विश्वविद्यालय का माहौल खराब हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी यहां से पीसी लेकर जा रहे हैं और यहां आने से डर रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय बंद होने की स्थिति पर धीरे-धीरे आ गया है. 

छात्र नेता ने RU प्रशासन से लगाई गुहार

छात्र नेता महेश चौधरी  ने RU प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा की हेल्प डेस्क सभी छात्र नेताओं की अंदर लगवाई जाए साथ ही सीसीटीवी कैमरे तुरंत प्रभाव से लगाए जाएं तथा प्रोक्टर बोर्ड के सदस्य भी जब तक उपस्थित रहें जब तक दिन भर प्रवेश हों. बाहरी छात्रों के प्रवेश रोक लगाई जाए. जब तक असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले वाले लोगों को पकड़ा नहीं जाएगा सीसीटीवी कैमरे व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक महाविद्यालय में धरना जारी रहेगा.
 
Reporter- SACHIN SHARMA

Trending news