जयपुर न्यूज: सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद पर कांग्रेस सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जानिए वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने विवाद पर क्या कहा?
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं उसे ठीक पहले कांग्रेस ने राजस्थान में 3 नए सह प्रभारी लगाए हैं. इनमें शामिल वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर में कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे गतिरोध पर कहा कि यह हमारे परिवार के भीतर का मसला है. जिसे अंदर ही सुलझाया जाएगा और कांग्रेस पार्टी सभी को साथ में लेकर आगे चलेगी.
वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बहुत ही अच्छा फीडबैक कार्यकर्ताओं से मिला. कांग्रेस आम आदमी के जीवन बेहतरीन हो उस पर काम कर रही है. पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आम आदमी पर असर भी देखने को मिल रहा है. उनके जीवन में परिवर्तन हो रहा है. मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर के निश्चित रूप से कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े होएगी.
राजस्थान कांग्रेस में चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे परिवार का मसला है. सभी साथियों को साथ में लेकर सरकार को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि परिवार के मसलों को परिवार के अंदर ही सुलझा लिए जाएंगे और सबको साथ में लेकर चलेंगे. वहीं राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के रावण से जुड़े बयान पर राठौड़ ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल
Dholpur: महंगाई राहत कैंपों पर मनोज राजोरिया का हमला, कहा- जनता के साथ खिलवाड़ हैं
महंगाई राहत कैंप की नहीं, राजस्थान की जनता को कांग्रेस से राहत की जरुरत - डॉ.अलका गुर्जर