9.66 करोड़ कैश, बेहिसाब सम्पति... शाही शादियां करवाने वालों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573189

9.66 करोड़ कैश, बेहिसाब सम्पति... शाही शादियां करवाने वालों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी

Rajasthan News: शाही शादियां कराने वालों पर आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने 19 दिसंबर के छापेमारी की कार्रवाई 23 दिसंबर को समाप्त हुई, जिसमें आयकर विभाग की टीम में 190 अधिकारियों ने एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. इस 5 दिवसीय कार्रवाई में आयकर विभाग ने कुल 20.29 करोड़ की संपत्ति जब्त की.

Symbolic Image

Rajasthan News: आयकर विभाग 19 दिसंबर को शाही शादियां करवाने वालों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई बीती देर रात समाप्त हो गई. कार्रवाई में 9.66 करोड़ की नकदी 12.966 किलोग्राम की सोने की ज्वेलरी जिसकी कीमत 10.63 करोड़ जब्त किया गया. इस तरह आयकर विभाग ने कुल 20.29 करोड़ की संपत्ति जब्त की. कार्रवाई में विभाग को एक्सेल शीट, प्रमुख व्यक्तियों की व्हाट्सएप चैट, शादियों और कार्यक्रमों में बेहिसाब नकदी लेनदेन के सबूत देने वाले ईमेल के रूप में आपत्तिजनक डिजिटल डेटा मिला है. 

कार्रवाई में बेहिसाब नकदी, ज्वेलरी व दस्तावेज मिले
बेहिसाब नकदी लेनदेन में शामिल पक्षों की पहचान करने के लिए विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा. राजस्थान में आयकर छापेमारी के इतिहास में पहली बार अघोषित क्रिप्टोकरेंसी खाते पाए गए और निर्धारिती ने इसके लिए पासवर्ड प्रदान करने से इनकार कर दिया. नोडल अनुपालन अधिकारियों को ईमेल भेजे गए और खाते फ्रीज कर दिए गए और शेष राशि प्राप्त की गई.

अवैध नकद-बैकिंग चैनल से लेनदेन के सबूत मिले
आयकर विभाग ने रिसॉर्ट और होटल मालिकों, विवाह कार्यक्रम आयोजको, कैटरर्स, फूल विक्रेताओं, डेकोरेटर्स के बीच सांठगांठ उजागर की है, जिसमें ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार नकद या बैंकिंग चैनलों के माध्यम से राशि का भुगतान करने का विकल्प दिया जाता है. आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) रेणू अमिताभ और निर्देशक (अन्वेषण) अवधेश कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले के नेतृत्व में आयकर विभाग की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने गुरुवार छापे की कार्रवाई शुरू की थी. इनमें राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध तालुका टेंट हाउस संचालक के ठिकानों के साथ में वेडिंग प्लानर भावना चरण, गुंजन सिंघल, ओबेरॉय कैटरर्स, इंडियन वेडिंग प्लानर के आनंद खंडेलवाल, माय बगिया के विनीत चोपड़ा शामिल थे. 

ये भी पढ़ें- जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से लगा जाम, घंटों परेशान हुए पर्यटक

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news