Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में क्रिसमस डे और न्यू ईयर के चलते पर्यटकों तांता लगा हुआ है, लेकिन इस बीच सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रेफिक पुलिस फेल साबित होती नजर आ रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: क्रिसमस डे और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बडी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक पैकेज बनाकर जयपुर समेत राजस्थान रुख कर रहे है. राजधानी जयपुर की पर्यटन नगरी आमेर में अलसुबह से ही देशी—विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आमेर पहुंच रहे है. ऐसे में आमेर फोर्ट जाने वाले मार्ग से मुख्य रोड पर पर्यटन वाहनों के जाम के हालात बने हुए है.
इस रोड पर आमेर सेटेलाइट अस्पताल भी है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीजों का आवागमन होता है. आज पर्यटन वाहनों के जाम होने से एंबुलेंस भी जाम में फंस जा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों के कामकाज पर जाने के दौरान जाम में फंसने को मजबूर है. आमेर में वाहनों के जाम के हालात में सुधार नहीं होने से देश—विदेश से आने वाले पर्यटकों के द्वारा राज्य सरकार की छवि भी खराब हो रही है. आमेर पर्यटन नगरी में देशी—विदेशी पर्यटक भी जाम में फंसकर परेशानी का सामना कर रहे है. इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करती हुई नजर आती है.
आमेर महल के पार्किंग फुल होने से महल प्रशासन की ओर से पार्किंग फुल होने का बोर्ड लगा दिया है, लेकिन पुलिस बेवजह पर्यटन वाहनों को महल जाने वाले रोड पर जाने की दबाव बना रही है. ऐसे में पर्यटक वाहन जाम में फंस जाने से देशी—विदेशी पर्यटक परेशान हो रहे है, जिससे जयपुर आने वाले पर्यटकों के सामने राज्य सरकार की छवि और कार्यप्रणाली पर सवाल खडे होते है. जरूरत है तो पर्यटन स्थलों पर जाने वाले देशी—विदेशी पर्यटकों का पर्याप्त सुविधा मिले. इसके लिए सरकार की एजेंसियां जिसमें पर्यटन विभाग,पुरातत्व विभाग,पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों को सुविधा के लिए प्लान बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- क्या बसों में हो रही AIS मानकों की पालना? भांकरोटा अग्निकांड के बाद उठ रहे सवाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!