Jaipur news : फर्जीवाडे करने पर PAHED ने गणपति और श्रीश्याम ट्यूबवेल के 600 करोड के टेंडर किए रद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1820846

Jaipur news : फर्जीवाडे करने पर PAHED ने गणपति और श्रीश्याम ट्यूबवेल के 600 करोड के टेंडर किए रद

Jaipur news : फर्जीवाडे पर राज्य सरकार का बडा एक्शन लिया है. पीएएचईडी ने गणपति और श्रीश्याम ट्यूबवेल फर्म के करीब 600 करोड के टेंडर रद्द किए है.जांच में फर्म के 5 अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. 

 

Jaipur news : फर्जीवाडे करने पर PAHED ने गणपति और श्रीश्याम ट्यूबवेल के 600 करोड के टेंडर किए रद

Jaipur : फर्जीवाडे पर राज्य सरकार का बडा एक्शन लिया है. पीएएचईडी ने गणपति और श्रीश्याम ट्यूबवेल फर्म के करीब 600 करोड के टेंडर रद्द किए है.जांच में फर्म के 5 अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. उपसचिव गोपाल सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की जांच में फर्जी पाए गए.

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनावाए 

दोनों फर्मों ने केंद्र सरकार की उपक्रम कंपनी इरकॉन के नाम पर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनावाए थे. जिसके बाद में शिकायत हुई तो एक्सईएन विशाल सक्सेना इरकॉन के प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए केरल गए थे.पीएचईडी के उपसचिव गोपाल सिंह ने आदेश जारी किए है.अब अनुभव प्रमाण पत्र को वैरीफाई करने वाले एक्सईएन विशाल सक्सेना पर कार्रवाई होगी.गिरफ्तार चल रहे ठेकेदार पदमचंद जैन की दोनों फर्में है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर ने महिलाओं को बेहोश कर किया बलात्कार, हिडेन कैमरे से बनाए वीडियो

Trending news