Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2529779

Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल

राजस्थान के बारां में भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. यहां पिकअप की टक्कर से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राहगीरों में हड़कंप मच गया.

Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल

Baran News: राजस्थान के बारां में भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. यहां पिकअप की टक्कर से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राहगीरों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: धड़ाम से गिरा राजस्थान का पारा, कंपकपाती सर्दी से ठिठुरे जयपुर-उदयपुर समेत कई शहरों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट x

यहां की है घटना
बारां के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव के रहने वाले एक वृद्ध की अज्ञात पिकअप द्वारा टक्कर मारने के कारण घटनास्थल पर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

करणपुरा निवासी जगदीश सिंह पुत्र सुच्चा सिंह अपनी मोटरसाइकिल से रामेश्वर सहरिया के साथ गीदपट्टा गांव जा रहा था. रास्ते में लालगंज खेडली रोड पर नहर के पास एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके कारण जगदीश सिंह की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. रामेश्वर सहरिया घायल हो गया. 

उसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय किशनगंज में भर्ती करवाया गया. वहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस जाप्ता मृतक जगदीश सिंह के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरगढ लेकर आया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और मामले की जांच में जुट गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news