दो दिवसीय वैदिक सत्संग का शुभारम्भ किय गया. इस दौरान आर्य समाज से जुड़े लोगों ने दी यज्ञ में आहुति दी.
Trending Photos
Kotputli: कोटपूतली आर्य समाज के मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ दो दिवसीय वैदिक सत्संग के रूप में खड़खड़ी रोड़ स्थित डिफेंस कॉलोनी में वैदिक आश्रम पर यज्ञ के माध्यम से प्रारम्भ हुआ. जिसमें सभी आर्य समाज से जुड़े लोग व आसपास के गांवों से ग्रामीण यज्ञ में आहुति देने पहुंचे.
यज्ञ के ब्रह्मा हरिशंकर अग्निहोत्री (मथुरा) ने यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से परहित में किया गया प्रत्येक कार्य यज्ञ है. आज के मशीनरी युग मे हर किसी को भगवान व खुद के लिये समय निकालना चाहिये. ताकि मोहमाई दुनिया से बाहर निकल कर कर्मकाठी यज्ञ में अपनी आहुति दे सके. वहीं बहन तन्नू आर्या ने ईश्वर भक्ति व देशभक्ति भजनों से श्रोताओं को वैदिक ज्ञान और ऋषि दयानंद के महत्व की जानकारी दी.
बहन श्रुति सेतिया ने वर्तमान युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कारित जीवन शैली जीने की उपयोगिता के बारे में बताया. आज की भागदौड़ की दुनिया मे युवा पीढ़ी को समय निकालकर धर्म ईश्वर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए ताकि ये जानकारी लग सके भारत देश की महानता किसके पीछे रही थी. जिसमे सत्संग व यज्ञ का बहुत बड़ा महत्त्व रहा है. कार्यक्रम के अतिथियों व सहयोग करने वाले महानुभवों का आर्य समाज की ओर से महर्षि दयानंद का चित्र एवं सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ के द्वारा स्वागत किया गया.
यजमान के रूप में आर्य समाज प्रधान डॉ. हरीश, मुकेश रावत, हर्षित यादव, दाताराम रावत, राजेश टेलर ने सपत्नीक यज्ञ में आहुति दी. आज दूसरे दिन वैदिक सत्संग में भंडारे प्रसादी का आयोजन किया जायेगा सत्संग कार्यक्रम में दूर दराज से श्रदालु यजमान पहुंचेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में जयराम आर्य, भगवान सहाय, घीसाराम आर्य, राजेश आर्य, शीशराम यादव, जगदीश, पोकरमल, ब्रह्मदेव कोकचा, रामकुमार सैनी, बहादुर सिंह आर्य, श्यामलाल आर्य, चंद्रशेखर, रामानंद, मुसद्दीलाल, रामशरण रावत, बसंतराम भरगड़, कृष्ण कुमार, कंवर सिंह जांगिड़, कैलाश चंद, राकेश आर्य, विक्रम पोसवाल, यादराम, मास्टर माडाराम समेत अन्य मौजूद रहे. संचालन महात्मा ओम मुनि व आर्य समाज के मंत्री रमेश आर्य ने किया.
Reporter-Amit Yadav
यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral
यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...