Bikaner Weather Update: राजस्थान के बीकानेर जिले में सर्दी अपना पूरा सितम ढाह रही है. कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले रखा है. वहीं, ट्रैफिक सिस्टम को लेकर भी पुलिस का अलर्ट देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Bikaner Weather Update: पूरे देश में सर्दी अपने शबाब कर है. ऐसे में पहाड़ी इलाको में होने वाली बर्फबारी का असर अब साप तोर पर मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं, जहां सर्दी अपना पूरा सितम ढाह रही है.
ऐसे में बीकानेर के रेगिस्तानी इलाकों में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां सुबह से ही कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले रखा है. सर्दी के इस सितम से अब बचना बहुत मुश्किल भरा सा हो गया है, जहां ठिठुरन बढ़ गई है और पारे में भी खासी गिरावट देखी जा रही है.
ऐसे में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और मोटे गर्म कपड़े पहनकर इस सर्दी के सितम से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कोहरे के चलते सड़क हादसे भी सामने आ रहे है तो वही ट्रैफिक सिस्टम को लेकर भी पुलिस का अलर्ट देखने को मिल रहा है.
खासतौर पर हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर , चुरू और जैसलमेर जैसे इलाको के ग्रामीण एरिया में पारा रात के समय 5-6 डिग्री तक जा पंहुचा है.
कोहरे का सबसे ज्यादा असर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को हो रहा है, जहा बस, ट्रेन सहित सभी जगह कोहरे का असर देखा जा रहा है, जहां गाडियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और लोग गाड़ियों की हेडलाइट जला कर चल रहे हैं. अगर मौसम विभाग की मानें तो सर्दी का ये सितम इसी तरह बरकरार रहेगा.