Rajasthan Crime: मां की मौत के 1 महीने बाद 17 साल के बेटे ने खोला राज, बोला- पापा मम्मी को हर रोज...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609638

Rajasthan Crime: मां की मौत के 1 महीने बाद 17 साल के बेटे ने खोला राज, बोला- पापा मम्मी को हर रोज...

Rajasthan Crime: जयपुर में एक महीने पहले एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के इस एक महीने पुराने मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में मृतका के नाबालिग बेटे ने अपने पिता पर मां को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में एक महीने पहले एक महीला ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के इस एक महीने पुराने मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतक महिला के बेटे ने अपने पिता पर मां को परेशान करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सुभाष चौक थाना पुलिस ने नाबालिग बेटे की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- जेल प्रहरी को "यार" कहना हेड कांस्टेबल को पड़ा भारी, लाठी से पीट-पीटकर...

एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतका राधा मेहरा उम्र 36 साल पत्नी रमेश मेहरा निवासी मेहरा बस्ती गंगापोल की रहने वाली थी. पति रमेश मेहरा जौहरी बाजार में नगीनों का काम करता है. 11 दिसंबर 2024 की शाम उसकी पत्नी राधा ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया था.

 शाम करीब 6 बजे पति के घर लौटने पर गेट अंदर से बंद मिला.पति द्वारा काफी आवाज लगाने के बाद भी जबाव नहीं मिलने पर धक्का देकर पति ने गेट खोला और देखा तो कमरे के अंदर राधा का शव फंदे से लटका मिला. आत्महत्या की सूचना पर सुभाष चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

जिसके बाद पुलिस ने SMS अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि मरने से पहले राधा मेहरा ने सुसाइड नोट लिखा था. नोट में लिखा था- मैं जा रही हूं, मुझे मेरे बच्चे और मां के अलावा कोई हाथ नहीं लगाए. इस पूरे मामले के एक महीने के बाद अब 17 साल के बेटे ने मां को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में अपने पापा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 

बेटे ने आरोप लगाया है कि मम्मी को पापा परेशान करते थे. इस कारण से मम्मी परेशान होकर नानी के घर चली जाती थी. पापा से परेशान होकर ही मम्मी ने आत्महत्या की है. पुलिस जांच में सामने आया कि रमेश और राधा की शादी 2006 में हुई थी. 9 दिसंबर को पति रमेश के बड़े भाई के बेटी का सगाई प्रोग्राम था. सगाई कार्यक्रम में शामिल होने बाहर से भी रिश्तेदार आए हुए थे. 

अगले दिन 10 दिसंबर को राधा-रमेश की मैरिज एनिवर्सरी भी थी. शादी की सालगिरह कार्यक्रम के चलते रिश्तेदारों को रोका गया था. रिश्तेदारों के साथ पति-पत्नी ने बहुत खुशी से शादी की सालगिरह मनाया था. उसके बाद 11 दिसंबर को पत्नी राधा ने आत्महत्या कर लिया. अब पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news