Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे की खरी-खरी, कहा - लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528095

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे की खरी-खरी, कहा - लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं...

Rajasthan News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को झालावाड़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की 10 सीख बताईं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं.

 

Vasundhara Raje

Rajasthan By Election 2024 Results: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की सात सीटों में से पांच पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, तो वहीं एक-एक सीटों पर BAP और कांग्रेस का कब्जा है. उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन से समर्थक को में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, बीजेपी नेता भी जनता का आभार जताते और विजेताओं को बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी उपचुनाव जीत पर बधाई दी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि 7 में से 5 सीटें जीतना मामूली बात नहीं है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार और सभी को शुभकामनाएं.

बादल में सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य नहीं- राजे
वही, झालावाड़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पूर्व सीएम राजे के कड़े बोल सुनने को मिले. राजे ने कहा कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह कभी न कभी आप पर ज़हर उगलेगा ही. राजे ने कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं. उन्होंने कहा कि आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, जबकि महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे. वे निहत्थे पर वार नहीं करते थे. राजे बोली कि महाराणा दो तलवार साथ रखते थे. एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए. उन्होंने महिलाओं पर कभी हमला नहीं किया. 

मखमल पर सोने वाले राजा को भी कांटों पर सोना पड़ता है- राजे
इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने महाराणा प्रताप की 10 सीख बताईं. वसुंधरा राजे ने कहा कि समय का चक्र पहिये सा घूमता है. महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि महाराणा का सिद्धांत था कि अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते, जीत उन्ही की होती है 

ये भी पढ़ें- खींवसर में 20 साल बाद लहराया भाजपा का झंडा, रेवंतराम डांगा बने खींवसर विधायक

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news